Bhind Nakal Video: परीक्षा केंद्र का अजब नजारा… पर्यवेक्षकों की निगरानी में खुलेआम चल रही थी नकल, SDM साहब को देख खिड़कियों से फेंकी पर्चियां
Bhind Nakal Video: परीक्षा केंद्र का अजब नजारा... पर्यवेक्षकों की निगरानी में खुलेआम चल रही थी नकल, SDM साहब को देख खिड़कियों से फेंकी पर्चियां
Bhind Nakal Video
Bhind Nakal Video: भिंड। देशभर में इन दिनों पेपर लीक का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस कड़ी में अब परीक्षाओं में नकल के मामले भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भिंड से सामने आया है, जहां परीक्षा केंद्र में BA, Bsc की परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं खुलकर नकल करते नजर आए। हैरानी की बात तो ये हैं कि ये नकल पर्यवेक्षकों की निगरानी में चल रही थी।
Read More: Psycho killer in Bareilly: झुमकों के शहर में साइको किलर की दहशत.. अब तक 10 महिलाओं को बना चुका शिकार, ऐसे दे रहा वारदात को अंजाम
परीक्षा केंद्र में SDM और नायब तहसीलदार आते ही छात्र-छात्राओं ने पर्चियां और गाइड फेंक दी। परीक्षा केंद्र का ये नजारा देख SDM साहब भी दंग रह गए। इसके बाद SDM ने पर्यवेक्षकों और प्रिंसिपल, परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को फटकार भी लगाई। SDM ने कहा कि तुम लोग क्या देख रहे हो? क्या तुम लोगों इसलिए नियुक्त किया गया है, कि यहां बच्चों को नकल कर कर इनका भविष्य खराब करवा रहे हो। इस पर दोनों ही कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे सके।
Read More: मौत बनकर खुद ही चलने लगी बस, नहीं था ड्राइवर फिर भी युवक को कुचलकर निकला, वीडियो देखकर आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Bhind Nakal Video: इस मामले में SDM और नायब तहसीलदार ने दो परीक्षा केंद्रों पर 6 छात्रों के नकल प्रकरण बनवाए हैं। बता दें कि दो परीक्षा केंद्र शासकीय महाविद्यालय और शासकीय ITI कॉलेज में नकल हो रही थी, जिसके बाद इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजा गया है।

Facebook



