Facebook Comment Fight
Facebook Comment Fight भिंड: सोशल मीडिया में लोग अपने विचार अपनी फोटो शेयर करते हैं। जिसको लाखो की संख्या में लोग पसंद करते हैं। लेकिन कभी कभी पोस्ट में ऐसे भी कमेंट सामने आ जाते हैं कि कमेंट करने को मारने का मन करता हैं। ऐसा ही एक वाक्या मध्यप्रदेश के भिंड जिले में देखने को मिला हैं। सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म में पोस्ट पर गलत कमेंट को लेकर नाजर युवक और कमेंट करने वाले के बीच में वास्तविक जीवन में बड़ा झगड़ा हो गया। झगड़ा भी बड़ा भयंकर हुआ। जिसमें लाठी और कुल्हड़ी से वार किया गया हैं।
ये है पूरा मामला
Facebook Comment Fight आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बरोही थाना क्षेत्र के निवासी ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। जिस पर उसी के इलाके के एक व्यक्ति ने कंमेंट किया था। जिसने खूनी रुप ले लिया था। बीती रात फेसबुक के कमेंट से नाराज दोनों गुटों में लाठी और कुल्हाड़ी से मार पीट हुई हैं। जिसके बाद एक युवक को गंभीर रुप से चोट लगी हैं। चोट लगने के तुरंत बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। फेसबुक में कंमेट को लेकर कुल्हाड़ी और लाठी से मार पिटाई में एक व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी लगी हैं। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में लगी हुई हैं।
दो युवको पर हमला का आरोप
Facebook Comment Fight घटना के बाद घायल लोगों ने गांव के दो युवको पर हमला का आरोप लगाया हैं। जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में लग गई हैं। मामले की जांच बरोही थाना पुलिस कर रही हैं। घटना में गिरफ्तारी को लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई हैं। कुल्हड़ी से मार पीट की ये घटना से लोगों के बीच में डर का माहोल बना रहा हैं।