Re-polling in Kishupura
This browser does not support the video element.
Re-polling in Kishupura: भिंड। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर सफलतापूर्वक मतदान हो चुके हैं। अब इंतजार है तो 3 दिसंबर का, इसी दिन ये साफ हो जाएगा की सत्ता किस पार्टी के हाथों जानी है। इस बार हुए विधानसभा चुनाव में सारी पार्टियों ने जी-जान लगाकर मेहनत की है। जोरो-शोरो से प्रचार प्रसार भी किया है। दिग्गज नेताओं ने भी कोई कमी नहीं छोडी। वहीं, प्रदेश 76.31% वोटिंग हुई। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि भिंड के अटेर विधानसभा का एक गांव रिपोल हुआ है।
बता दें कि, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने शिकायत की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने रिपोल के आदेश दिए हैं। आदेशानुसार, अटेर विधानसभा के किशुपुरा गांव में पुनर्मतदान होगा। मतदान 21 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा। दरअसल, किशुपुरा के पोलिंग स्टेशन के अंदर के एक वीडियो के आधार पर रिपोल किया गया है। वीडियो में एक शख्स बार-बार दूसरे का वोट डालते कैमरे में कैद हुआ था।
जिला के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। बीजेपी के प्रत्याशी अरविंद सिंह भदोरिया और कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे द्वारा कुल 16 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग निर्वाचन आयोग से की गई थी। लेकिन, निर्वाचन आयोग द्वारा केवल एक मतदान केंद्र क्रमांक 71 पर ही पुनर्मतदान कराए जाने का निर्णय लिया गया है।