AIIMS Chain Snatching Video/Image Credit: IBC24.in
AIIMS Chain Snatching Video: भोपाल: AIIMS अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं, लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है जो सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर देता है। ऐसा ही एक मामला भोपाल AIIMS से सामने आया है। भोपाल AIIMS में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है (Bhopal AIIMS Chain Snatching Video) । इस वारदात के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। अस्पताल की लिफ्ट के अंदर एक महिला का मंगलसूत्र छीन लिया गया, जिससे सब हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि, महिला जैसे ही लिफ्ट से बाहर निकल रही थी तभी युवक ने झपट्टा मारकर उसका मंगलसूत्र छीन (AIIMS Chain Snatching Video) लिया और मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
AIIMS Chain Snatching Video: सबसे हैरानी वाली बात ये रही कि, आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के लिए भी अनोखा तरिका अपनाया। आरोपी तुरंत लिफ्ट से बाहर निकला और सीढ़ियों की तरफ भागा, फिर हॉस्पिटल के अलग-अलग फ्लोर का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं आरोपी ने पकड़े जानें से बचने के लिए टुकड़ों-टुकड़ों में लिफ्ट लेते हुए (AIIMS Chain Snatching Video) वह बिल्डिंग से बाहर निकलने में कामयाब हो गया
AIIMS Chain Snatching Video: वहीं, लूट की ये पूरी वारदात लिफ्ट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। अब घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, आरोपी ने कैसे वारदात को अंजाम दिया है। सवाल ये उठ रहा है कि, एक अपराधी AIIMS जैसी जगह पर इतनी आसानी से अपराध करके भाग गया, जहां हर कोने पर (AIIMS Chain Snatching Video) गार्ड और कैमरे लगे होते हैं फिर भी कैसे, यह सुरक्षा सिस्टम की गंभीर कमियों को उजागर करता है। इस घटना के बाद अस्पताल आने वाले मरीज़ों और उनके परिवारों में डर का माहौल है।
इन्हे भी पढ़ें:-