राजधानी में धर्मांतरण का अजीबो-गरीब मामला! “मैं तुम्हारा जीना हराम कर दूंगा” अगर तुमने…

Bhopal Dharmantaran News राजधानी में धर्मांतरण का अजीबो-गरीब मामला! कंर्वेटेड ईसाई युवक ने लड़की पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

राजधानी में धर्मांतरण का अजीबो-गरीब मामला! “मैं तुम्हारा जीना हराम कर दूंगा” अगर तुमने…

Bhopal Dharmantaran News

Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 18, 2022 6:40 pm IST

Bhopal Dharmantaran News: भोपाल। राजधानी भोपाल में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने वीडियो जारी कर कंर्वेटेड ईसाई युवक पर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने जारी वीडियो में कहा कि अभिषेक शर्मा नाम का ईसाई उसके साथ एक ही स्थान पर काम करता है। अभिषेक ने अपना धर्म छिपाकर पीड़िता से प्रेम संबंध जोड़े। लेकिन जब पीड़िता को अभिषेक शर्मा के धर्म के बारे में पता लगा तो उसने इस बात पर शादी के लिए सहमति जताई कि वो अपना धर्म परिवर्तन नहीं करेगी। इसके बाद अभिषेक ने लगातार पीड़िता पर दवाब डालना शुरू किया।

कई बार की मारपीट

Bhopal Dharmantaran News: आरोपी कभी पीड़िता की गाड़ी की चाबी छीन लेता तो कभी मोबाइल। कई बार पीड़िता के साथ ईसाई धर्म अपनाने के लिए मारपीट भी की गई। हद तो तब हुई जब पीड़िता के परिवार वालों को भी अभिषेक ने धमकाया और गालियां भी दीं। वीडियो में महिला ने बताया कि इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने सामान्य मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया। जबकि पुलिस को महिला ने चार बार धर्मातरंण के तहत मामला दर्ज करने की गुहार भी लगाई थी।

वीएचपी चलाएगा अभियान

Bhopal Dharmantaran News: उधर, मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने महिला से संपर्क किया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। वीएचपी ने यह भी कहा कि धर्मातरंण के मामलों को लेकर हिंदू समाज पीछे हट जाता है। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हिंदू जागृति की जरूरत है। वीएचपी अब इसके लिए भी अभियान चलाएगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें- अगली बार जाएं मॉल तो नहीं देना होगा पार्किंग चार्ज, हाईकोर्ट ने बताया गैरकानूनी, कहा- ‘पार्किंग जनता का हक’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...