ShahMaat: राजा भोज के नाम पर होगा भोपाल का नामकरण ! BJP की मांग पर कांग्रेस ने लगाई आरोपों की झड़ी

Bhopal News: पाठ्यक्रम में भोपाल विलीनीकरण का इतिहास पढ़ाए जाने की वकालत तो की ही..साथ ही राजा भोज के नाम पर भोपाल का नामकरण करने की मांग भी की।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 11:56 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 11:59 PM IST

Bhopal News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल का नामकरण करने का नया सियासी जिन्न
  • बीजेपी और कांग्रेस के बीच तल्ख बयानबाजियां
  • राजा भोज के नाम पर भोपाल का नामकरण करने की मांग

भोपाल: Bhopal News, मध्यप्रदेश में सर्दियों की आमद के बीच एक बार फिर सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच तल्ख बयानबाजियां और एक-दूसरे को मात देने की पुरजोर कोशिशें जारी है और इस सियासी चिंगारी को इस बार हवा दिया भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने। उन्होंने पाठ्यक्रम में भोपाल विलीनीकरण का इतिहास पढ़ाए जाने की वकालत तो की ही..साथ ही राजा भोज के नाम पर भोपाल का नामकरण करने की मांग भी की।

बीजेपी ने जहां नए नामकरण का सियासी पांसा फेंका…तो कांग्रेस ने बीजेपी को क्लीन बोल्ड करने के लिए आरोपों की झड़ी लगा दी…और कहा कि- बीजेपी वाले आजादी और विलीनीकरण की बातें ना करें..क्योंकि विलीनीकरण तो कांग्रेस नेताओं ने किया था…नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला…

भोपाल का नामकरण करने का नया सियासी जिन्न

Bhopal News, कुल मिलाकर राजा भोज के नाम पर भोपाल का नामकरण करने का नया सियासी जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया..लेकिन सवाल ये है कि- बीजेपी नेताओं को अचानक ही राजा भोज की याद क्यों आ रही है? आखिर सालों से सत्ता में रहने वाली बीजेपी नाम क्यों नहीं बदल पा रही है? क्या इसके पीछे कोई हिडन एजेंडा है? सवाल कांग्रेस से भी कि आखिर महापुरुषों के नामकरण से कांग्रेस को क्या तकलीफ है?

इन्हे भी पढ़ें: