9 Year Old Child Molested in Bhopal। Photo Credit: IBC 24 File
9 Year Old Child Molested in Bhopal: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 9 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां 50 साल के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड ने बच्ची की अंगुली बायोमैटिक डिवाइस में लगाने के बहाने बैड टच किया। घबराई बच्ची ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद CCTV फुटेज देखने के बाद पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार किया।
यह घटना बागसेवनिया की एक पॉश टाउनशिप की बताई जा रही है। बागसेवनिया थाना प्रभारी ने बाताया कि, ‘बच्ची खेलने के लिए टाउनशिप से बाहर गई थी। शाम को टाउनशिप लौटी। अंदर जाने के लिए बायोमैट्रिक डिवाइस से एंट्री होती है। गार्ड ने बच्ची की अंगुली बायोमैट्रिक डिवाइस में लगाने के बहाने उसे बैड टच किया।’ घटना के बाद बच्ची घबरा गई और हांफते हुए घर पहुंची। मां के पूछने पर उसने घटना के बारे में बताया।
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जब्त किए हैं। आरोपी कब से काम कर रहा था, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है, पुलिस जांच कर रही है। बच्ची की काउंसिलिंग की गई बच्ची के परिजन का कहना है कि घटना के बाद से उसका रो-रोकर बुरा हाल है, वो बहुत घबराई हुई है। पुलिस ने बच्ची की काउंसिलिंग की है। उसकी देखरेख की जा रही है।