Publish Date - February 15, 2025 / 08:48 PM IST,
Updated On - February 15, 2025 / 08:48 PM IST
Global Investors Summit 2025 | Source : File Photo
HIGHLIGHTS
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाला यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट अब तक के सभी निवेश सम्मेलनों के रिकॉर्ड तोड़ेगा।
राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों में भोपाल शहर का पूरा प्रशासन जुटा हुआ है।
भोपाल। Global Investor Summit 2025: राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों में भोपाल शहर का पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। ऐसे में शहर की सड़कों के साथ ही सुंदरता और आकर्षण बढ़ाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में भोपाल के ब्रिज को भी जोड़ा गया है। भोपाल के सावरकर सेतु से इसकी शुरुआत कर दी गई है। सावरकर सेतु पर नगर निगम ने सुव्यवस्थित परिवहन के लिए दोबारा से डामरीकरण की निर्णय लिया है। जिसके बाद से ही इसका काम भी तेजी से किया जा रहा है।
ट्रेफिक को बिना रोके और परिवहन व्यवस्था को बाधित किए बिना ही डामरीकरण का काम किया जा रहा है। ताकि, भोपाल आने वाले निवेशकों को सुव्यवस्थित परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जा सके। नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना है कि, हमारा सौभाग्य है कि, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पधार रहे हैं।
वहीं बड़ी संख्या में देश विदेश के निवेशक भी शामिल हो रहे हैं। ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि, उनके स्वागत के लिए शहर को सजाना भी चाहिए। इसके लिए हम वॉल पेंटिंग, ग्रीनरी सहित सड़कों के निर्माण पर फोकस कर रहे हैं। जिस ब्रिज पर भी सड़क ठीक नहीं है, उसे दोबारा डामरीकृत किया जा रहा है। हम कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 के लिए क्या तैयारियां की जा रही हैं?
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए शहर की सड़कों की सुंदरता बढ़ाने और सुव्यवस्थित परिवहन के लिए डामरीकरण का काम किया जा रहा है। इसके तहत सावरकर सेतु पर डामरीकरण किया जा रहा है।
सावरकर सेतु पर डामरीकरण काम किस उद्देश्य से किया जा रहा है?
सावरकर सेतु पर डामरीकरण का काम परिवहन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए किया जा रहा है ताकि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने वाले निवेशकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 में कौन-कौन से महत्वपूर्ण अतिथि शामिल होंगे?
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश और विदेश के कई प्रमुख निवेशक और उद्योगपति शामिल होंगे।
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान शहर को सजाने के लिए कौन सी सुविधाएं तैयार की जा रही हैं?
भोपाल में शहर को सजाने के लिए वॉल पेंटिंग, ग्रीनरी, सड़कों का निर्माण, और ब्रिजों पर डामरीकरण का काम किया जा रहा है।
कौन सा संगठन भोपाल के विकास कार्यों को संचालित कर रहा है?
इन विकास कार्यों को नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है, जो शहर की सुंदरता और सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं।