Amit Shah visit in Indore : इंदौर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज कनकेश्वरी ग्राउंड इंदौर में विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा सरकार की तमाम योजनाओं का बखान किया और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को आड़े हाथों लिया। विधानसभा चुनावों को देखते हुए अमित शाह ने प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। यहां आज बड़ी संख्या में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीमए मोदी के नेतृत्व में ही देश का विकास हुआ है, कांग्रेस ने धारा 370 हटाने का विरोध किया, राममंदिर बनाने का विरोध किया लेकिन मोदी सरकार ने यह कर दिखाया आज पूरी दुनिया में मोदी मोदी की गूंज हो रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत बड़ी संख्या में मंत्री, विधायक भी मौजूद रहे।
read more: NPS को लेकर नियमों में हुआ बदलाव, अब नहीं देना होगा ये चार्ज, आसान होगा पेंशन निकालना