#FACEtoFACEMadhyaPradesh: कल तारीखों का ऐलान…’मिशन-29′ का फाइनल प्लान?

#FACEtoFACEMadhyaPradesh: कल इस बात का पता हो जाएगा कि हमारे देश में कब और कितनों चरणों में देश का चुनाव होगा।

#FACEtoFACEMadhyaPradesh: कल तारीखों का ऐलान…’मिशन-29′ का फाइनल प्लान?

#FACEtoFACEMadhyaPradesh

Modified Date: March 15, 2024 / 09:33 pm IST
Published Date: March 15, 2024 9:33 pm IST

#FACEtoFACEMadhyaPradesh: भोपाल। कल यानी शनिवार के दिन लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। वहीं कल इस बात का पता हो जाएगा कि हमारे देश में कब और कितनों चरणों में देश का चुनाव होगा। चुनाव आयोग की तैयारी पूरी है। जनता भी तैयार है अपना जनादेश देने के लिए। लेकिन राजनीतिक दलों की कितनी तैयारी है ये सबसे अहम सवाल है।

Read more: Maa Laxmi Upay: रूठी लक्ष्मी को मनाने के लिए करें ये 5 अचूक उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल… 

बीजेपी मोदी की गारंटी लेकर चुनावी मैदान में है। उसने सभी 29 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट का एलान कर दिया। जिसमें 14 नए प्रत्याशी और 6 महिलाएं भी शामिल हैं। साथ ही शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिर्रादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा जैसे दिग्गज भी चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार है। वहीं कांग्रेस को छिंदवाड़ा में घेरने के लिए बीजेपी ने चक्रव्यूह रचा है।

 ⁠

दूसरी तरफ 3 महीने पहले विधानसभा चुनाव में बुरी तरह शिकस्त खाई कांग्रेस.. अभी उठ खड़ी हुई है। युवा पीसीसी चीफ कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। युवा और दिग्गजों को एक मंच पर लाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने अभी 29 में से 10 सीटों पर कैंडिडेट का एलान किया है जिसमें 8 नए कैंडिडेट है और 2 को रिपीट किया। कांग्रेस की 18 कैंडिडेट की दूसरी सूची 18 तारीख को आएगी।

Read more: CM Former Secretary Arrested: मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव गिरफ्तार, इस मामले में की थी करोड़ों की ठगी… 

#FACEtoFACEMadhyaPradesh: राजनीतिक दलों क परीक्षा की तारीख कल आने वाली जिसमें दलों को जनता की अदालत में ये बताना होगा कि जो वादा किया था वो पूरा किया या आधा अधूरा है। वहीं विपक्ष को भी बताना होगा कि जनता के दर्द को लेकर सड़क पर वो कितनी बार लड़े और जो मुद्दा उन्होंने उठाया वो जनता का था या अपना एजेंडा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में