Reported By: Naveen Singh
,Bhopal Forest Department Scam: 7 लाख का पेट्रोल...11.50 लाख का रिफ्रेशमेंट...5.50 लाख के पोस्टर-बैनर / Image Source: Symbolic
भोपाल: Bhopal Forest Department Scam प्रदेश की भाजपा सरकार जहां एक ओर सरकारी तंत्र को मजबूत कर विकास की नई इबारत गढ़ने की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनके अधिनस्त अधिकारी ही सरकारी खजाने को खाली करने में लगे हुए हैं। सरकारी पैसों को सही काम में लगाकर खर्च करें तो सरकार और जनता दोनों को दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अधिकरी तो अपनी ही जेब भरने में लगे हुए हैं। ऐसे एक नहीं बल्कि कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब वन विभाग के अफसरों का कारनामा सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Bhopal Forest Department Scam दरअसल जंगल महकमा ने एक घंटे की बाइक रैली के लिए 26 लाख रुपए फूंक दिए हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे के आवेदन पर वन विभाग का जवाब सामने आया। वन विभाग के भोपाल मंडल ने दिसंबर 2024 में पर्यावरण और वन्य जीव जागरुकता के लिए एक बाइक रैली का आयोजन किया था। इस रैली के लिए खर्च किए पैसों के ब्योरे की बात करें तो पेट्रोल पर फूंके 7 लाख 7 हजार, रिफ्रेशमेंट पर खर्च कर दिए 11 लाख 50 हजार, बाइकर्स के हेलमेट पर खर्च किए 2 लाख 36 हजार और टेंट, पोस्टर पर 5 लाख 50 हजार खर्च किए हैं।
फिलहाल वन विभाग के कारनामे पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस कह रही है की BJP सरकार ने एक और घोटाला किया है, 50% कमीशन वाली सरकार है, चरणबद्ध तरीके से घोटाले हो रहे हैं। वहीं भाजपा बैकफुट पर है। भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव कह रहे हैं कि नियमों और तय बजट प्रावधानों के तहत ही खर्च किए जाते हैं। अगर अनियमितता पाई जाएगी तो एक्शन होगा। फिलहाल वन विभाग के अनाप शनाप खर्चों को लेकर ब्यूरोक्रेसी की नीयत सवाल उठ रहे हैं और उन्हीं सवालों के जरिये विपक्ष सरकार की नाक में दम कर रहा है।