राजधानी में पॉवर कट, 6 घंटे गुल रहेगी बिजली, इन क्षेत्रों में नहीं रहेगी लाइट, जानें वजह

Power cut in bhopal राजधानी भोपाल में आज होगा 6 घंटे पॉवर कट, सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी बिजली बाधित

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 09:05 AM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 09:05 AM IST

Power cut in bhopal: भोपाल। बिजली विभाग के मार्च महीने से जारी मानसून मेंटेनेंस के बावजूद भोपाल शहर में घंटों बिजली गुल रही। राजधानी में आज भी मेंटेनेंस के चलते कई इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। बिजली गुल रहने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

6 घंटे का होगा पॉवर कट

Power cut in bhopal: राजधानी भोपाल में 31 मई, बुधवार को 15 से ज्यादा इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें सुभाष नगर, गौतम नगर, रोहित नगर, सलैया, मिसरोद, नारियलखेड़ा, प्रेम नगर, बसंत विहार एवं आसपास के इलाके शामिल हैं। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते बिजली की सप्लाई नहीं होगी।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

Power cut in bhopal: सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सुभाष नगर, गौतम नगर, रोहित नगर, सलैया, मिसरोद, नारियलखेड़ा, प्रेम नगर, बसंत विहार, हेमू कलानी, स्कॉय ड्रीम, नीरज नगर, प्रियदर्शनी प्लाजा, रघुनाथ नगर, कम्फर्ट इनक्लेव, फॉरच्यून सिग्नेचर, श्रीराम हाइट्स, स्टार एवेन्यू, अमतास कॉलोनी, जानकी नगर, सीआई कॉलोनी, चाणक्यपुरी, गंगोत्री हाइट्स, सुदामा नगर एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस के चलते बिजली की सप्लाई नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- राजधानी में दौड़ के साथ हुई गौरव दिवस की शुरूआत,वाटर एडवेंचर से साथ फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें