Bhopal Lady Officer Viral Video
This browser does not support the video element.
Bhopal Lady Officer Viral Video: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लेडी अफसर की दादागिरी देखने को मिली। लेडी अफसर ने हाईकोर्ट के वकील को धक्का देकर निकाला। दरअसल, कोलकाता हाईकोर्ट ने एक मामले में मध्यप्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर से 19 करोड़ 34 लाख रुपए की कुर्की करने का आदेश दिया था। इसी का पालन कराने के लिए कर्मचारी यहां पहुंचे थे।
यह मामला मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय का बताया जा रहा है। हाईकोर्ट के कर्मचारियों ने दफ्तर पहुंचकर सामान बाहर निकालना शुरू ही किया था कि इस दौरान वहां पदस्थ एक लेडी अफसर ने कार्रवाई का विरोध करने लगी। इतना ही नहीं उन्हें धक्का देकर बाहर भी निकाला। स्वास्थ्य संचालक मल्लिका निगम नागर की ओर से कहा गया कि, यहां स्वास्थ्य निदेशक का कोई पद नहीं है। ऐसे में आप इस दफ्तर में कुर्की नहीं कर सकते हैं। कंपनी के वकील के साथ स्वास्थ्य संचालनालय की एक महिला अधिकारी ने उन्हें ऑफिस से बाहर कर दिया।
वकील ने भोपाल कोर्ट में इस बर्ताव की शिकायत करने और अतिरिक्त पुलिस बल मांगने की बात कही है। दरअसल, कोलकाता की एक कंपनी से मध्यप्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने साल 2013 में कीटनाशक दवाएं खरीदी थी, जिसका भुगतान नहीं किया गया। इसके खिलाफ कंपनी ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इस पर हाईकोर्ट ने कंपनी को ब्याज समेत राशि भुगतान करने का आदेश दिया था। कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए कंपनी ने भोपाल जिला कोर्ट में एक्जीक्युशन याचिका लगाई। इस पर भोपाल कोर्ट ने स्वास्थ्य निदेशक से 19 करोड़ 34 लाख रुपए की कुर्की करने का आदेश दिया ।