Bhopal News: गहरी नींद में सोती रही पुलिस, दो करोड़ की चोरी का आरोपी हुआ फरार, पूरा कांड चौंका देने वाला…

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले को सुनकर एक तरफ तो आपको हंसी आएगी वहीं दूसरी तरफ आपको पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी कई सवाल होंगे।ऐसा हम क्यों बोल रहे हैं, चलिए इस खबरमें आपको विस्तार से बताते हैं।  

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 07:18 AM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 07:18 AM IST

bhopal news

HIGHLIGHTS
  • भोपाल पुलिस की हिरासत से आरोपी फरार
  • ट्रेन में सफर के दौरान आरोपी ने भागने का मौका पाया
  • 2 करोड़ रुपये की चोरी का मामला

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधाना भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो करोड़ की चोरी का आरोपी, पुलिस की नाक के नीचे से फरार हो गया। दरअसल, भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र में पिछले महीने हुई दो करोड़ रुपये की सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस की लापरवाही ने एक बार फिर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस चोरी में शामिल रायबरेली निवासी आरोपी को पकड़ने में तो पुलिस ने सफलता हासिल कर ली थी, लेकिन उसे सुरक्षित भोपाल लाना अधिकारियों के लिए चुनौती बन गया।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, भोपाल पुलिस की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को रायबरेली पहुंची थी, जहां से उन्होंने आरोपी को हिरासत में लिया। टीम शनिवार सुबह ट्रेन के ज़रिए आरोपी को भोपाल लाने की तैयारी में थी। सबकुछ योजना के अनुसार चल रहा था, लेकिन कानपुर रेलवे स्टेशन पर स्थिति अचानक बदल गई। पुलिस टीम के सदस्य जब ट्रेन में ही नींद के आगोश में थे, तभी आरोपी ने मौका पाकर हथकड़ी छुड़ाई और फरार हो गया।

पुलिस की लापरवाही

Bhopal News: सुबह जब पुलिसकर्मी जागे, तो आरोपी गायब था। टीम ने तुरंत आसपास के इलाके में तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। अंततः पुलिस को खाली हाथ वापस भोपाल लौटना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि करोड़ों रुपये की चोरी के इस बड़े मामले की जांच को भी एक बार फिर अधर में लटका दिया है।

दो करोड़ की चोरी ने मचाई थी सनसनी

Bhopal News: गौरतलब है कि 29 सितंबर को कोहेफिजा के ओमनगर क्षेत्र में रहने वाले वकील आनंद पाराशर के घर में चोरी की वारदात हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर करीब दो करोड़ रुपये नकद और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। जांच के दौरान पुलिस ने इस चोरी में शामिल कई आरोपी की पहचान की। इसमें सागर निवासी अंकित तिवारी, रायबरेली के अज्जू उर्फ अजय शाक्य, और देवू उर्फ देवाशीष शर्मा के नाम सामने आए। वकील की भतीजी डाली और उसके दोस्त रवि विश्वकर्मा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। वहीं, देवाशीष शर्मा पहले से ही एक अन्य अड़ीबाजी के मामले में जेल में बंद है।

read more: CG Collector-SP Conference: आज से दो दिवसीय कलेक्टर-SP कांफ्रेंस, CM विष्णु देव साय करेंगे जिलेवार समीक्षा, अधिकारीयों से लेंगे काम का हिसाब

read more: UP Crime News: नाबालिग दलित छात्रा के साथ पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की जांच

भोपाल पुलिस की हिरासत से आरोपी कैसे फरार हो गया?

भोपाल पुलिस की हिरासत से आरोपी ट्रेन में सफर के दौरान फरार हो गया, जब पुलिसकर्मी सो रहे थे।

इस चोरी में कितनी राशि शामिल थी?

इस चोरी में लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि शामिल थी।

पुलिस की लापरवाही के क्या परिणाम हो सकते हैं?

पुलिस की लापरवाही के कारण आरोपी फरार हो गया, जिससे जांच प्रभावित हो सकती है।