Bhopal News: राजधानी में गौहत्या की सनसनीखेज वारदात! बजरंग दल की दबिश से मौके से फरार हुए आरोपी, भारी मात्रा में मांस बरामद

राजधानी में गौहत्या की सनसनीखेज वारदात...Bhopal News: Sensational incident of cow slaughter in the capital! The accused fled from

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 11:03 AM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 11:03 AM IST

Bhopal News | Image Source | IBC24

भोपाल: Bhopal News:  राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र स्थित पलासी रोड इलाके से गौहत्या का गंभीर मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रहवासी क्षेत्र में कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा कथित रूप से गौवध किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को सूचित किया।

Read More : Dhirendra Shastri Speech: “जो अपनी लुगाइयों को नहीं संभाल पा रहा, वो देश क्या संभालेगा…” मंच से धीरेंद्र शास्त्री का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार

Bhopal News:  घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भारी मात्रा में मांस मिला है। साथ ही आधा दर्जन से अधिक गायें भी मौके पर बंधी पाई गईं जिन्हें कथित रूप से वध के इरादे से रखा गया था। बताया जा रहा है कि जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर दबिश दी आरोपी अपने हथियार छोड़कर वहां से फरार हो गए।

"भोपाल गौहत्या मामला" कहां का है और क्या हुआ?

यह मामला भोपाल के करोंद क्षेत्र के पलासी रोड का है, जहां कथित रूप से गौवध की सूचना पर बजरंग दल और पुलिस ने दबिश दी थी।

"गौहत्या करोंद" के आरोपियों को पकड़ा गया है क्या?

नहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

क्या "गौमांस" की पुष्टि हुई है?

अभी मांस को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही गौमांस होने की पुष्टि होगी।

"बजरंग दल की दबिश" में क्या-क्या बरामद हुआ?

मौके से भारी मात्रा में कच्चा मांस, बंधी हुई आधा दर्जन से अधिक गायें, और त्यागे गए हथियार बरामद किए गए हैं।

क्या "भोपाल गौहत्या केस" में माहौल तनावपूर्ण है?

जी हां, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।