Hukka Launge ban भोपाल: आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विभागो की जांच पड़ताल की है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रशासन की कार्यकारी को जानना है। आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने सीएस, डीजीपी सहित अन्य विभागो के प्रमुख के साथ बैठक की है। जिसमें नशे के अवैध कारोबार को पूरे तरीके से ध्वस्त करने निर्देश दिएं हैं। खबरो के अनुसार मुख्यमंत्री को स्कूल कालेजों के आस पास शराब और अन्य नशा सामग्री की दुकाने होने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद सीएम ने ये बैठक आयोजित की थी।
एसपी और थानेदार के खिलाप सख्त कदम
Hukka Launge ban आगे सीएम ने पूरे प्रशासन का इन्फ्रास्ट्रक्चर सक्रिय करने का निर्देश दिया है। सीएम के आज इस जांच में कई विभागो का व्योरा किया गया है। लेकिन मुख्य मुद्दा नशा मुक्ति का रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए कई चरणो में अभियान चलाने के लिए कहा है। एक बार अभियान चलाने के बाद दूसरी बार अवैध शराब बिकती पाई गई तो एसपी और थाना क्षेत्र के थाने दार के खिलाप सख्त एक्शन लिया जाएगा।
हुक्का लाउंज जैसी जगहों पर ताला
Hukka Launge ban आगे सीएम ने कहा कि कही प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अधिकारी इंटेलिजेंस, इंफॉर्मर का प्रयोग करें ताकि सही समय पर जानकारी मिलते ही एक्शन लिया जा सके । आगे जारी निर्देश में हुक्का और लाउंज जैसी जगहो को पूरी तरीके से बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैँ। साथ ही साथ यदि ऐसा कहीं देखा जाने पर पुलिस को जानकारी दी गई तो, इन्फॉर्मर को ईनाम दिए जाने की स्कीम लागू की गई है। आगे बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि दुराचारी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे।
Read More: नुसरत भरूचा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट तस्वीरें, देख कर फैंस बोले…
बुलडोजर चलाने का दिया निर्देश
Hukka Launge ban सीएम ने आगे निर्देश देते हुए कहा कि अपराधियों और दुराचारियों की कमर तोड़नी आवश्यक है। इस लिए पाए गए आरोपी के घर बुलडोजर चला दिया जाए। वहीं करप्सन को लेकर कहा कि जीरो टॉलेरेंस की नीति अपना कर काम किया जाए। जिसकी हप्ते दर हप्त जानकारी सबमिट की जाए। साथ ही साथ अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों को बक्सा नहीं जाएगा।