भोपाल: प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसी मामले में अब कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होने कहा कि शब्द और भाषा से गरीबी को दूर नहीं किया जा सकता हैं। नेता और और मंत्री गरीबों का राशन खा रहे हैं। गरीब से जुड़ी सभी योजनाओं का पैसा खाकर भष्ट्राचार का पेट इस हद तक झूल चुका हैं कि कहना ही क्या है। लोग आज धर्मांतरण के लिए पलायन कर रहे हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह गरीबी हैं। धर्मांतरण को लेकर पूरे देश में कानून हैं। जिसका पूरे देश में पालन करना चाहिए। यह बयान कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने दिया है। जो कि जबलपुर बीपी सिंह मामले से संबंधित हैं। ये मामला पीछले कुछ दिनों से हाइलाइट हैं।जिस पर एक के बाद एक नेता का बयान सामनेे आया है।