BJYM नेता के जुआ फड़ में मौजूद थी ‘बेगम’, पुलिस ने दबिश देकर 16 लोगों को किया गिरफ्तार
BJYM नेता के जुआ फड़ में मौजूद थी 'बेगम', पुलिस ने दबिश देकर 16 लोगों को किया गिरफ्तार! Sridevi Satta Matka Sridevi Matka game
भोपाल: Sridevi Satta Matka Sridevi Matka game IPL 2023 खत्म होने के बाद अब सटोरिए जुआ के अवैध कारोबार में भिड़ गए हैं। लगातार जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने BJYM के पूर्व जिला उपाध्यक्ष को जुआ फड़ चलाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर 16 लोगों को पकड़ा है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। मौके से 1 लाख नगद, 3 कार, 4 बाइक ,16 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
Sridevi Satta Matka Sridevi Matka game मिली जानकारी के अनुसार मामला गुनगा थाना क्षेत्र का है, जहां के स्थानीय लोगों से पुलिस को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि BJYM के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गब्बर सिंह ठाकुर जुआ फड़ का संचालन करते हैं। मामले की जानकारी होने पर डीएसपी ने दल-बल के साथ मौके पर दबिश दी और एक महिला सहित 16 लोगों को धर दबोचा।
Read More: अब मंदिर परिसर में एंट्री के लिए नया ड्रेस कोड लागू, हनुमान मंदिर समिति ने किया आग्रह
बताया जा रहा है कि गब्बर को पुलिस की कार्रवाई के बारे में पहले ही जानकारी मिल गई थी, जिसके चलते पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले वह अपने एक साथी के साथ फरार हो गया था। बता दें कि आरोपी गब्बर सिंह ठाकुर सुकलिया गांव स्थित पोल्ट्री फॉर्म में जुआ फड़ चला रहा था।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



