MP Board issued new guidelines regarding board exams
भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही के कारण 23 मार्च को छुट्टी के दिन 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है। इसको लेकर अब शिक्षक, प्राचार्य और विद्यार्थी असमंजस में हैं कि आखिर अवकाश के दिन परीक्षा होगी या नहीं।
दरअसल 23 मार्च को चैतीचांद पर्व है और इस दिन मप्र शासन ने अवकाश घोषित किया है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के कैलेंडर में 23 मार्च को अवकाश नहीं है। इस दिन 5वीं व 8वीं दोनों कक्षा का गणित विषय का पेपर है। दोनों की परीक्षाएं सुबह 9 से 11.30 बजे तक चलेगी।
read more: मात्र 50 हजार रुपये में मिल रही टाटा की ये जबरदस्त कार, यहां जानें डील की पूरी डिटेल
राज्य शिक्षा केंद्र ने 20 दिसंबर को 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी की थी। वहीं लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) के शैक्षणिक कैलेंडर में चैतीचांद 22 मार्च को दर्शाया गया है, जबकि मप्र शासन के कैलेंडर में 23 मार्च को है।