IBC24 Janjatiya Pragya: ‘चीता’ ब्रांड पूरे देश में मध्यप्रदेश को दिलाएगा अलग पहचान, जानिए क्या है ये और क्या है सरकार की प्लानिंग

'चीता' ब्रांड पूरे देश में मध्यप्रदेश को दिलाएगा अलग पहचान, जानिए क्या है ये और क्या है सरकार की प्लानिंग

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 06:06 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 08:47 PM IST

(IBC24 Janjatiya Pragya / Image Credit: IBC24 News)

भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर IBC24 आज एक जनजातीय प्रज्ञा करने कर रहा है। जिसकी शुरूआत दोपहर दो बजे से हो चुकी है, राजधानी भोपाल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और उपलब्धियों पर संवाद के साथ जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विमर्श किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव समेत प्रदेश की कई बड़ी शख्सियत IBC24 के मंच पर भविष्य का रोड मैप बताएंगे।

उबर ओला की तरह एक सहकारी परिवहन सेवा जल्द शुरू होगा

इसी कड़ी में IBC24 के मंच पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अमित शाह जी के सहकारिता मंत्री बनने के बाद उन्होंने हर वर्टिकल पर काम किया है। चाहे वो ह्यूमन रिसोर्स की बात हो, उसके रिक्रूटमेंट की बात हो, उसकी ट्रेनिंग की बात हो, हमारे बिजनेस के विस्तार की बात हो, क्रेडिट मूवमेंट में अर्बन क्रेडिट मूवमेंट को आगे बढ़ाने की बात हो। गांव की इकॉनमी को आगे बढ़ाने की बात हो। हर स्तर पर हमने काम किया और केवल अह मिल्क मूवमेंट आगे बढ़ाना नहीं। जल्द से जल्द केंद्र में माननीय अमित शाह जी के नेतृत्व में जो उबर ओला जैसा एक सहकारिता सहकारी क्षेत्र का एक परिवहन का पूरा नेटवर्क डेवलप होने वाला है।

‘चीता’ ब्रांड पूरे देश में मध्यप्रदेश को दिलाएगा अलग पहचान

ऑर्गेनिक एक दुनिया का बड़ा मार्केट है और देश उसमें बहुत लीड कर सकता है। तो इन तीनों सेक्टर पर वो काम कर रहे हैं। और मैं बताना चाहता हूं कि बीज संघ जो हमारा एक हमारा एजेंसी है, एक हमारी समिति है। उसको हम बहुत तेज गति से उन्नयन कर रहे हैं और उसके माध्यम से हमने एक चीता ब्रांड बीच का मध्य प्रदेश का शुरू किया है। कोऑपरेटिव सेक्टर का मध्य प्रदेश का यह प्रकल्प मुझे लगता है सब कुछ अच्छा रहेगा। तो अगले 5 साल में जिस प्रकार से अमूल का नाम हुआ है दूध और मिल्क प्रोडक्ट में इफको और क्रफको का नाम हुआ है खाद में मुझे ऐसा पूरी उम्मीद है कि बीज संघ का हमारा चीता ब्रांड का बीज पूरे देश में लीड करेगा। पूरा देश इसको खरीदेगा।

इन्हें भी पढ़ें: