CM Review Meeting Update: प्रदेश में रोजगार-प्रशिक्षण को लेकर गंभीर हुए सीएम डॉ मोहन यादव, समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश
ख्यमंत्री ने अंत में कहा कि यदि युवा तकनीकी रूप से दक्ष होंगे और उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण मिल सकेगा, तो राज्य के उद्योगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप मानव संसाधन मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
CM Dr. Mohan instructions on employment || Image- CM Dr Mohan Yadav Facebook
- ग्लोबल स्किल पार्क की सभी सीटें पूर्णतः भरें जाएं।
- उद्योगों की मांग अनुसार युवाओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण मिले।
- तकनीकी शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।
CM Dr. Mohan instructions on employment: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान युवाओं के प्रशिक्षण और रोजगार के लिए कई अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क की ब्रांड वैल्यू को मजबूत किया जाए और यहां की सभी सीटें पूर्ण रूप से भरी जाएं।
उन्होंने जोर दिया कि स्किल पार्क में संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों की उपयोगिता और रोजगार क्षमता पर आधारित प्रचार-प्रसार अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इससे लाभान्वित हो सकें।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में मौजूद उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में निजी औद्योगिक इकाइयों और विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक संस्थानों से जोड़कर युवाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलवाया जाए।
CM Dr. Mohan instructions on employment: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के हर विकासखंड में आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) की सुविधा होनी चाहिए, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिल सकें।
उन्होंने सुझाव दिया कि आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों के लिए स्थानीय उद्योगों के साथ समन्वय कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इससे जहां एक ओर उद्योगों को कुशल मानव संसाधन मिलेगा, वहीं दूसरी ओर युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के अवसर भी बढ़ेंगे।
डॉ. यादव ने कहा कि तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग को रोजगारपरक कार्यक्रमों के लिए समय-सीमा और लक्ष्य तय कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि जर्मन और जापानी भाषाओं में दक्ष युवाओं के लिए रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं, इसलिए ऐसी भाषाओं के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की जाए।
CM Dr. Mohan instructions on employment: मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि यदि युवा तकनीकी रूप से दक्ष होंगे और उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण मिल सकेगा, तो राज्य के उद्योगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप मानव संसाधन मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
आज भोपाल निवास स्थित समत्व भवन में तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री @Indersinghsjp जी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री @gautamtetwalbjp जी… pic.twitter.com/M8l0jtXyBM
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 9, 2025

Facebook



