“जो लोग 18 साल का हिसाब मांग रहे हैं, वो सुन लें…” कमलनाथ पर सीएम शिवराज का पटलवार

CM Shivraj on kamalnath CM शिवराज सिंह चौहान का बयान- वो रोज कहते है 18 साल का हिसाब हिसाब मांग रहे है तो सुन लो

  •  
  • Publish Date - August 8, 2023 / 01:33 PM IST,
    Updated On - August 8, 2023 / 01:34 PM IST

CM Shivraj on kamalnath: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है। कमलनाथ के अपशब्द कहने के आराप वाले ट्वीट पर सीएम शिवराज ने बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि वो रोज कहते है 18 साल का हिसाब, हिसाब मांग रहे है तो सुन लो।

CM Shivraj on kamalnath: सीएम शिवराज न कहा कि कांग्रेस की सरकार होती थी तो गड्डों में सरकार खोजती थी। कांग्रेस सरकार थी तो बच्चे दीपक की रोशनी में पढ़ते थे। कृषि विकास दर हमारी डबल डिजिट में है। कांग्रेस थी तब बच्चे काक में फट्टा लेकर स्कूल जाते थे, आज CM राइज स्कूल बना रहे है। मुझे गर्व है की 18 साल में हमने मप्र बदला है।

CM Shivraj on kamalnath: बता दें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएण शिवराज पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा था कि- “शिवराज जी आपने मेरे लिए कहा: ‘तेरी पार्टी की सरकार थी’। और भी शब्द बोले जिनका लहजा बेहद अशोभनीय था। आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? आपने कुछ दिन पहले मुझे गालियां भी दी थीं। गालियां देकर कोई जनता का दिल नहीं जीत सकता। माना कि आप हार रहे हैं और बुरी तरह हार रहे हैं, लेकिन ओछी भाषा का इस्तेमाल करने से क्या हासिल होगा? हां, मैं आपको जरूर आश्वस्त करता हूं कि आपकी गालियों के बदले में मेरी ओर से आपको अपशब्द नहीं मिलेंगे। जनता हमारी न्यायाधीश है, वह खुद अच्छे और बुरे की परख कर लेगी और न्याय करेगी।”

ये भी पढ़ें- OMG2 मूवी को प्रतिबंध करो, नहीं थम रहा फिल्म का विरोध, जानें क्या है विवाद

ये भी पढ़ें- “बस 30 दिन रह गए है…” शाहरुख खान ने बढ़ाई फैंस की दिल की धड़कन, ट्वीट कर लिखी ये बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें