Home » Madhya Pradesh » Condemned Vehicles Seized: Bulldozers run on condemned vehicles in the capital, auto-cars parked at the same place for months seized
Condemned Vehicles Seized: राजधानी में कंडम गाड़ियों पर चला बुलडोजर, एक ही जगह पर महीनों से खड़ी ऑटो-कारें जब्त
राजधानी में कंडम गाड़ियों पर चला बुलडोजर, एक ही जगह पर महीनों से खड़ी ऑटो-कारें जब्त..Condemned Vehicles Seized: Bulldozers run
Publish Date - June 20, 2025 / 06:23 PM IST,
Updated On - June 20, 2025 / 06:23 PM IST
Condemned Vehicles Seized | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भोपाल में ट्रैफिक सुधार की बड़ी कार्रवाई,
महीनों से खड़ी ऑटो-कारें जब्त
कंडम गाड़ियों पर चला बुलडोजर,
भोपाल: Condemned Vehicles Seized: मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में ट्रैफिक सिस्टम सुधारने और अतिक्रमण हटाने को लेकर टीटी नगर इलाके में बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम और प्रशासनिक अमले ने एक ही जगह पर महीनों से खड़े 35 से ज्यादा ऑटो और कारें जब्त की। इस दौरान कुछ लोगों ने अफसरों से बहस भी की लेकिन सख्ती के आगे उनकी एक न चली।
Condemned Vehicles Seized: दरअसल कंडम गाड़ियों की वजह से सड़कें ब्लॉक हो गई थी। जगह-जगह ई-रिक्शा खड़े रहते हैं। इससे एक्सीडेंट भी होते हैं। एडीएम की मौजूदगी में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने यह संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई से पहले मुनादी भी कराई गई।
Condemned Vehicles Seized: ताकि लोग अपने कंडम वाहन हटा लें लेकिन कई लोगों ने गाड़ियां नहीं हटाई। ये गाड़ियां 4-5 महीने से एक ही जगह पर खड़ी हुई थी। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने दो दिन पहले ही कंडम गाड़ियों और अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। हैं। कंडम वाहनों को 20 जून से 15 तक हटाये जाने का अभियान चलाने की निर्देश दिए गए है।