congress president election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, पूर्व सीएम और उनके बेटे ने डाला वोट, कही ये बात

congress president election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने डाला वोट

  •  
  • Publish Date - October 17, 2022 / 11:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

congress president election: भोपाल। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय पद के लिए चुनाव हो रहा है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय पहुंच वोट डाला। तो वहीं कमलनाथ सहिक उनके बेटे और सांसद नकुल नाथ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लिए मतदान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए खड़गे के समर्थन के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने किसी का समर्थन नहीं किया। यह कोई नहीं कह सकता की मैंने खड़गे के समर्थन का कहीं बोला है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- Shivraj cabinate meeting: युवाओं और किसानों को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है सरकार, बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

congress president election:बता दें कि 24 साल बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब इस पद पर कोई गैर कांग्रेसी बैठने वाला है। बता दें कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्थ हैं। उन्होंने इस बार की अध्यक्ष पद की रेस में भाग लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस के दो दिग्गजों के बीच ही ये मुकाबला होने जा रहा है। इस पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर का आमने-सामने का मुकाबला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें