Congress president election: शशि थरूर ने खड़गे-गहलोत की इस बात पर जताया ऐतराज, राजधानी में कार्यकर्ताओं के बीच कह दी ये बड़ी बात

Congress president election: शशि थरूर ने खड़गे-गहलोत की इस बात पर जतााया ऐतराज, राजधानी में कार्यकर्ताओं के बीच कह दी ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 07:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

Congress president election: भोपाल। राजधानी भोपाल आए कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राजस्थान के CM अशोक गहलोत के प्रचार करने पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा, कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को देखना चाहिए कि कहां गलत हो रहा है। इसके हिसाब से कार्रवाई करें। मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। सांसद थरूर ने भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में में कहा- इलेक्शन कमीशन का आदेश है कि किसी भी बड़े नेता, अध्यक्ष या चीफ मिनिस्टर को किसी उम्मीदवार का खुला सपोर्ट नहीं करना है। कांग्रेस हाईकमान और इलेक्शन कमीशन को जरूरी एक्शन लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Helpline number for farmers: किसानों की हर समस्या का होगा समाधान, सीएम ने जारी किया नंबर, अब गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं

मैं परिवर्तन करने आया हूं- थरूर

Congress president election: थरूर ने कहा- मैं परिवर्तन का उम्मीदवार हूं और खड़गे नेतृत्व के नेता। खड़गे वैसा परिवर्तन नहीं ला सकते जैसा मैं सोचता हूं, जो कांग्रेस और देश दोनों के लिए जरूरी है। PCC सभागार में थरूर ने ये बयान तब दिया, जब सीनियर लीडर में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल और विधायक लक्ष्मण सिंह थे। इससे पहले वे कमलनाथ से मिले। खास बात ये है कि दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह पूरे समय शशि थरूर के साथ रहे। अब तक अपने साथ भेदभाव का आरोप लगाते आ रहे थरूर ने एमपीसीसी के लिए कहा- मेरा स्वागत जैसा मध्य प्रदेश में हुआ, वैसा कहीं नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- Serve branded tea to CM: अधिकारियों ने दलितों को दिए निर्देश, कहा- मुख्यमंत्री को पिलाएं सिर्फ ब्रांडेड चाय, कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

कमलनाथ और गोविंद सिंह का जताया आभार

Congress president election: उन्होंने कहा कि हां ये सही है कि कई प्रदेश में मेरा स्वागत सही नहीं हुआ। जिस तरह का स्वागत खड़गे जी का हुआ, मेरा नहीं हुआ। लेकिन, जिस तरह का स्वागत मेरा एमपी में हुआ, उसके लिए मैं कमलनाथ और गोविंद सिंह का आभारी हूं,शशि थरूर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि पिछले दो चुनाव हम इसलिए हारे, क्योंकि पार्टी का नेतृत्व कमजोर था।

ये भी पढ़ें- Investing in Cryptocurrencies: क्रिप्टोकरेंसी में करते है निवेश तो हो जाइए सावधान! हो सकता है अकाउंट खाली

पार्टी को बनाना पड़ेगा आकर्षक

Congress president election: 2014 और इसके बाद हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 19% वोट मिले। इस हालत में हम कब तक रहेंगे। अगर नेतृत्व सक्षम होता तो हम चुनाव हारते ही क्यों। इसका एक ही इलाज है कि हमें जनता को दिखाना होगा कि कांग्रेस पार्टी दोबारा आकर्षित पार्टी बन रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद गांधी परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष दोनों में कौन डिसिजन मेकर रहेगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका तय है गांधी परिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत प्यार करता है गांधी परिवार के साथ मिलकर ही निर्णय लिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें