Brain surgery in Bhopal AIIMS
Brain surgery in Bhopal AIIMS: भोपाल। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के भोपाल एम्स से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। अकिसर आपने देखा होगा की जब कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी के गुजरता है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा होता है तो उसके परिजन और शुभचिंतक उसके लिए प्रार्थना करते हैं। लेकिन, राजधानी भोपाल के एम्स से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज पियानो बजाता रहा और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
डाक्टर से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज बार-बार दौरे पड़ने की समस्या लेकर न्यूरोसर्जरी ओपीडी में आया था। उसे तत्काल भर्ती कर लिया गया और सर्जरी करने का निर्णय लिया। सर्जरी के दौरान मरीज होश में था। इस दौरान वह हनुमान चालीसा का पाठ तो पियानो और मंजीरा बजा रहा था। उससे बात भी हो रही थी। वह हिल-डुल भी रहा था। सर्जरी के बाद मरीज के ब्रेन से ट्यूमर को बाहर निकाला गया। युवक सर्जरी के बाद पूरी तरह स्वस्थ है।