Cash Prize by Electricity Department: बिजली चोरी की सूचना देने वाले को विद्युत वितरण कंपनी देगी नगद इनाम, ऑनलाइन दे सकेंगे जानकारी

Cash Prize by Electricity Department: बिजली चोरी की सूचना देने वाले को विद्युत वितरण कंपनी देगी नगद इनाम, ऑनलाइन दे सकेंगे जानकारी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 09:24 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 09:24 AM IST

Cash Prize by Electricity Department: बिजली चोरी की सूचना देने वाले को विद्युत वितरण कंपनी देगी नगद इनाम / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • 10% तक नकद इनाम
  • कंपनी कर्मचारी भी पात्र
  • ऑनलाइन सूचना प्रक्रिया

भोपाल: Cash Prize by Electricity Department मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए चलाई जा रही पारितोषिक योजना के तहत बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने पर सूचना देने वालों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस राशि में से पांच प्रतिशत राशि का भुगतान संबंधित सूचना देने वालों को सूचना सही पाए जाने पर जारी किए गए अंतिम निर्धारण आदेश के तुरंत बाद किया जाएगा तथा शेष पांच प्रतिशत राशि पूर्ण वसूली उपरांत देय होगी।

Read More: Swami Atmanand School Vacancy: स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, बिना बीएड वाले भी कर सकेंगे आवेदन, जल्द करें Apply

Cash Prize by Electricity Department कंपनी में नियमित कर्मचारी/संविदा कर्मचारी/आउटसोर्स कर्मचारी भी सूचना देने वाला हो सकता है, जिसे सूचना सही पाए जाने पर पायी गयी अनियमितता के विरुद्ध भुगतान हेतु जारी किए गए देयक की पूर्ण वसूली के उपरांत क्षतिपूर्ति राशि का एक प्रतिशत देय होगा। कंपनी ने सूचना प्रक्रिया के बारे में बताया है कि अब पारितोषिक योजना की पूरी जानकारी जैसे बिलिंग और भुगतान से संबंधित गतिविधियों को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब सूचना देने वाले को कंपनी के पोर्टल पर गुप्‍त रूप से दिए गए प्रारूप में बैंक खाता, पहचान क्र. (आधार अथवा पेन) देना अनिवार्य कर दिया गया है।

योजना के अंतर्गत सूचना देने वाले के संबंध में जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखते हुए, कंपनी मुख्यालय से प्रोत्साहन की राशि सीधे संबंधित सूचना देने वाले के बैंक के खाते में हस्तांतरित की जाती है। कंपनी द्वारा योजना में सूचना देने वाले को निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है। इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है। कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर informer scheme लिंक पर क्लिक करके, सूचना देने वाले द्वारा गुप्त सूचना दर्ज की जा सकती है एवं उपाय एप के माध्यम से भी बिजली चोरी की सूचना दी जा सकती है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा समस्त नागरिकों के साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों तथा उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे गुप्त सूचना देकर, पारितोषिक योजना का लाभ उठाकर कंपनी को सहयोग प्रदान अवश्य करें।

Read More: Share Market Updates 27 May: बाजार आज में बनी रहेगी बहार या आएगा झटका? जानिए कैसा रहेगा मार्केट का हाल? 

"बिजली चोरी की सूचना देने पर इनाम" कैसे प्राप्त करें?

portal.mpcz.in वेबसाइट के informer scheme लिंक पर जाकर गुप्त सूचना दर्ज करें। सूचना सही पाए जाने पर 10% तक पारितोषिक दिया जाएगा।

क्या नियमित या आउटसोर्स कर्मचारी भी "बिजली चोरी की सूचना देने पर इनाम" योजना का लाभ ले सकते हैं?

हाँ, कंपनी का कोई भी कर्मचारी सूचना दे सकता है। सूचना सही होने पर वसूली का 1% क्षतिपूर्ति राशि के रूप में मिलेगा।

"बिजली चोरी की सूचना देने पर इनाम" योजना में गोपनीयता कितनी सुरक्षित है?

कंपनी द्वारा सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है। राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

"बिजली चोरी की सूचना देने पर इनाम" कितनी राशि तक मिल सकती है?

इस योजना में पारितोषिक राशि की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। यह कुल वसूली का प्रतिशत होता है।

"बिजली चोरी की सूचना देने पर इनाम" योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?

बैंक खाता विवरण और पहचान प्रमाण (आधार या पैन नंबर) देना अनिवार्य है।