कूनो नेशनल पार्क में 9वें चीते की मौत का जिम्मेदार कौन…? पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पूछे सवाल

Akhilesh Yadav tweet on the death of cheetahs कूनो नेशनल पार्क में 9वें चीते की मौत का जिम्मेदार कौन...? पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पूछे सवाल

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 05:36 PM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 05:37 PM IST

Akhilesh Yadav tweet on the death of cheetahs: भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत अब सरकार के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। बुधवार को एक और चीता की मौत होने के बाद मामला अब और गरमाने लगा है। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विट कर सवाल पूछे हैं, कि 9वें चीते की मौत का ज़िम्मेदार कौन है? अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि ख़राब हो रही है, जहां से चीते आये थे उन देशों में इनके मरने की चर्चा है। सरकार की शक्ति का प्रतीक मानकर प्रचार करने वाले लोग कहां है..?

READ MORE: ‘मन कर रहा अमित शाह को शक्कर-शहद खिला दूं ..’, जानिए किस बात पर खुश होकर कांग्रेस नेता ने कही ये बातें 

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 6 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है। फिलहाल अभी हुई चीते की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। बता दें कि श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क इससे पहले 11 जुलाई को ता ‘तेजस’ की मौत हुई थी। वहीं, इससे पहले 26 जून को चीता ‘सूरज’ की मौत हुई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें