Congress President polls: दिग्विजय सिंह को वोट नहीं करना चाहते थे पूर्व सीएम कमलनाथ? कही ये बड़ी बात

Congress President polls: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को वोट नहीं करना चाहते थे पूर्व सीएम कमलनाथ? कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

Congress President polls: भोपाल। दिल्ली में मल्लिकार्जन खड़गे की मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जिसे लेकर मध्य प्रदेश पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने कहा कि मेरा वोट मल्लिकार्जून खड़गे जी को जाएगा। दिग्विजय ने मुझे कहा मैं नामांकन दाखिल नहीं करूंगा। इसी के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर बोले, दिग्विजय ने नामांकन दाखिल नहीं करने का फैसला लिया है। उन्होंने मुझे बताया कि वो नामांकन नहीं भर रहे है।

ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने दिग्गी ने किया सरेंडर, कहा- …तो नहीं बनेंगे कांग्रेस के ‘राजा’

मंत्री मिश्रा पर साधा निशाना

Congress President polls: नरोत्तम मिश्रा के दिग्विजय वाले बयान पर कमलनाथ बोले कि अगर कांग्रेस के बारे में इतना जानते हैं, बीजेपी के बारे में जान ले तो ज्यादा अच्छा रहेगा। मलिकार्जुन खड़गे वरिष्ठ है और दक्षिण से हैं, दक्षिण को भी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। दिग्विजय सिंह 10 साल मुख्यमंत्री रहे है उनको मध्यप्रदेश के बारे में अच्छी जानकारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें