श्रद्धालुओं के खुशखबरी! मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के लिए चलेंगी नई ट्रेन, जानें डिटेल्स

CM Tirth-Darshan Yojana: श्रद्धालुओं के खुशखबरी! मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के लिए चलेंगी नई ट्रेन, जानें डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - September 13, 2022 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

CM Tirth-Darshan Yojana: भोपाल। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने बताया है कि प्रदेश के श्रवण कुमार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी “मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना” की 10 नई ट्रेन और चलाई जाएंगी। नर्मदापुरम से अयोध्या-वाराणसी-काशी, खंडवा से द्वारिका-सोमनाथ और नीमच से वाराणसी-अयोध्या की ट्रेन 25 सितंबर को जाएंगी। उमरिया से रामेश्वरम और छतरपुर से जगन्नाथपुरी की ट्रेन 26 सितंबर को तीर्थ-यात्रियों को लेकर जायेगी। साथ ही शिवपुरी से कामाख्या, मुरैना से रामेश्वरम, बैतूल से अयोध्या-वाराणसी, डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरूपति और बालाघाट से जगन्नाथपुरी की तीर्थ-दर्शन ट्रेन 6 अक्टूबर को रवाना होगी।

ये भी पढ़ें- ड्रोन उड़ाना पड़ सकता है भारी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें क्या है वजह…

इन शहरों से चलेगी ट्रेन

CM Tirth-Darshan Yojana: नर्मदापुरम से अयोध्या-वाराणसी-काशी ट्रेन में नर्मदापुरम, भोपाल और सागर के तीर्थ-यात्री, खंडवा से द्वारिका-सोमनाथ ट्रेन में खंडवा, खरगोन, झाबुआ और अलीराजपुर के तीर्थ-यात्री, नीमच से अयोध्या-वाराणसी ट्रेन में नीमच, मंदसौर और रतलाम के तीर्थ-यात्री, उमरिया से रामेश्वरम ट्रेन में उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के तीर्थ-यात्री, छतरपुर से जगन्नाथ पुरी की ट्रेन में छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और विदिशा के तीर्थ-यात्री शामिल होंगे। वहीं 6 अक्टूबर से चलने वाली शिवपुरी से कामाख्या की ट्रेन में शिवपुरी, श्योपुर, गुना और अशोकनगर के तीर्थ-यात्री , मुरैना से रामेश्वरम ट्रेन में मुरैना, ग्वालियर और दतिया के तीर्थ-यात्री, बैतूल से अयोध्या-वाराणसी-काशी ट्रेन में बैतूल, विदिशा और सीहोर के तीर्थ-यात्री, डॉ. अंबेडकर नगर महू से तिरूपति ट्रेन में इंदौर, धार और उज्जैन के तीर्थ-यात्री एवं बालाघाट से जगन्नाथपुरी ट्रेन में बालाघाट, मंडला, जबलपुर और डिंडोरी के तीर्थ-यात्री शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने सीएम से मांगा इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह, जानें…

इनकों मिलेगा योजना का लाभ

CM Tirth-Darshan Yojana: मंत्री ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के 60 साल के पुरुष और 58 वर्ष की महिला या उससे अधिक आयु के नागरिक जो आयकर दाता नहीं है, इस योजना में तीर्थ-दर्शन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित जिले में निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय या कलेक्ट्रेट द्वारा निर्धारित अन्य विज्ञप्ति स्थानों पर जमा किए जा सकेंगे। यात्रियों का चयन संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय, रूकने की व्यवस्था, तीर्थ दर्शन तक बसों से जाने, वापस ट्रेन में लाने और गाइड की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।

ये भी पढ़ें- 3 साल की मासूम से रेप, कांग्रेसियों ने गृह मंत्री को भेजी ‘डॉल’, सीएम ने दिया ये बड़ा बयान

ये दस्तावेजा ले जाना जरूरी

CM Tirth-Darshan Yojana: तीर्थ-यात्रियों को तुलसी माला और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। तीर्थ यात्रियों के लिए भजन मंडली की व्यवस्था और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। यात्रियों से अपेक्षा है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री, कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखें। तीर्थ-यात्री अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड और कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की कॉपी भी अनिवार्य रूप से रखें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें