“देश राज नेताओं को चलाने दो, आप मत चलाओ” हिंदुओं को 6 बच्चे करने चाहिए वाले बयान पर पूर्व मंत्री का देवकीनंदन पर वार

"देश को राज नेताओं को चलाने दो, आप मत चलाओ" हिंदुओं को 6 बच्चे करने चाहिए वाले बयान पर पूर्व मंत्री का देवकीनंदन पर वार

  •  
  • Publish Date - April 3, 2023 / 02:38 PM IST,
    Updated On - April 3, 2023 / 02:38 PM IST

भोपाल। Hindus should have 6 children : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के ‘हिन्दुओं को 6 बच्चे पैदा करने’ वाले बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है। सज्जन सिंह ने कहा कि शायद बाबाओं की शक्तियां कमजोर हो गई है। इसके आगे उन्होंने कहा कि ‘मैं बाबाओं से निवेदन करता हूं कि देश को राज नेताओं को चलाने दो, आप मत चलाओ।’

Read More : यहां स्टूडेंट्स को ‘रोमांस’ के लिए दी जाती है छुट्टी, 7 दिनों तक लड़का-लड़की करते हैं प्यार फिर…

Hindus should have 6 children : दरअसल, कुछ दिनों पहले देवकीनंदन ठाकुर ने हिंदुओं से 6 बच्चे पैदा करने का आवाहन किया था। देवकीनंदन ठाकुर के इस बयान पर प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शायद बाबाओं की शक्तियां कमजोर हो गई है। मैं बाबाओं से निवेदन करता हूं कि देश को राज नेताओं को चलाने दो, आप मत चलाओ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें