IAS Santosh Verma Video: ‘तुम कितनों को जलाओगे, हर घर से संतोष निकलेगा’, IAS संतोष वर्मा का नया विवादित बयान वायरल, देखें वीडियो

IAS Santosh Verma Video: ‘तुम कितनों को जलाओगे, हर घर से संतोष निकलेगा’, IAS संतोष वर्मा का नया विवादित बयान वायरल, देखें वीडियो

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 06:42 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 06:50 PM IST

IAS Santosh Verma Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • IAS संतोष वर्मा का नया विवादित बयान वायरल
  • हर घर से संतोष निकलेगा- संतोष वर्मा
  • वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

भोपाल: IAS Santosh Verma Video: मध्यप्रदेश के वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष वर्मा एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने एक सार्वजनिक मंच पर यह कहकर सनसनी मचा दी कि तुम कितनों को जलाओगे, कितनों को निगल जाओगे, अब हर घर से संतोष निकलेगा।

IAS संतोष वर्मा का नया वायरल वीडियो (IAS Santosh Verma controversy)

IAS Santosh Verma Video: यह बयान तब सामने आया जब संतोष वर्मा एक कार्यक्रम में बोल रहे थे और उनके शब्दों ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया। संतोष वर्मा पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं और अब इस बयान को लेकर एक बार फिर से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

IAS Santosh Verma Video: कुछ दिनों पहले ही संतोष वर्मा ने ब्राह्मण समुदाय की बेटियों के संबंध में भी एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्हें कड़ी प्रतिक्रियाएं मिल चुकी थीं। अब यह नया बयान उनके आलोचकों को और अधिक आक्रोशित करने का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़ें

IAS Santosh Verma Video में उन्होंने क्या कहा?

A1: IAS Santosh Verma Video में उन्होंने विवादित बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि "तुम कितनों को जलाओगे, कितनों को निगल जाओगे, अब हर घर से संतोष निकलेगा।" यह शब्द राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का कारण बने हैं।

IAS Santosh Verma Video कब और कहां रिकॉर्ड हुआ था?

A2: IAS Santosh Verma Video एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड हुआ था। वीडियो में उनके बयान ने कई राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएं उत्पन्न की हैं।

IAS Santosh Verma Video को लेकर क्या कार्रवाई हुई है?

A3: IAS Santosh Verma Video के विवादित बयान के बाद आलोचनाएं और सार्वजनिक बहस हुई है। फिलहाल अधिकारियों और संबंधित सरकारी संस्थाओं द्वारा किसी कानूनी कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है।