IBC24 Janjatiya Pragya: ‘सड़क धंस रहे हैं…सड़कों पर गड्ढों को लेकर विपक्ष का आरोप, IBC24 के मंच से मंत्री राकेश सिंह ने दिया करारा जवाब

भोपाल में IBC24 के ‘जनजातीय प्रज्ञा’ कार्यक्रम में PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि अगले 6–12 महीनों में विभाग नए स्वरूप में नजर आएगा। विपक्ष के आरोपों पर भी दिया जवाब।

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 05:42 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 09:44 PM IST

IBC24 Janjatiya Pragya

HIGHLIGHTS
  • IBC24 का जनजातीय प्रज्ञा कार्यक्रम भोपाल में शुरू
  • PWD मंत्री राकेश सिंह ने विपक्ष के आरोपों को बताया तथ्यहीन
  • 6–12 महीने में लोक निर्माण विभाग का नया स्वरूप दिखेगा

भोपालः मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे राजधानी भोपाल में हुआ। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। महामंथन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं। इस कार्यक्रम में IBC24 के मंच पर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह पहुंचे। उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास को लेकर IBC24 के कई सवालों का जवाब दिया।

IBC24 Janjatiya Pragya सड़कों को लेकर विपक्ष के सवालों को लेकर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास आरोप के अलावा दूसरा कार्य भी नहीं है और हम यह जानते हैं कि लगातार होने वाली हार की बौखलाहट यह आरोपों को और भी तीव्र करती है। लेकिन तथ्य हीन आरोप से जनता को भी कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी कोशिश है कि ऐसी स्थितियों से बचना है। यानी कहीं पर जो दुर्घटनाएं हो रही हैं, कोई पुल डैमेज हो रहे हैं। इनसे हम कैसे बच सकते हैं? इनको हम कह कैसे ठीक कर सकते हैं?

IBC24 Janjatiya Pragya तकनीक का सहारा लेते हुए और जो बेहतर परिणाम आ सकते हैं उस तक हम कैसे पहुंचे उस दिशा में हमारे इंजीनियर्स की ट्रेनिंग भी हो रही है और उन कमियों को दूर करने का प्रयास भी हमारे द्वारा लगातार हो रहा है और उसके लिए जो बेहतर तकनीक हो सकती है भास्कराचार्य इंस्टट्यूट अहमदाबाद के माध्यम से हम उन सबको लागू कर रहे हैं और मैं इसीलिए मैंने कहा कि अगले 6 महीने से एक साल के भीतर एक नए स्वरूप में लोक निर्माण विभाग भाग दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें

IBC24 का ‘जनजातीय प्रज्ञा’ कार्यक्रम कहाँ आयोजित हुआ?

यह कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया गया, जहां राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर चर्चा हुई।

PWD मंत्री राकेश सिंह ने विपक्ष के आरोपों पर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथ्यहीन आरोप लगा रही है और लगातार चुनावी हार की बौखलाहट में ऐसा करती है।

लोक निर्माण विभाग में क्या बदलाव किए जाएंगे?

मंत्री ने कहा कि तकनीक के उपयोग और इंजीनियर्स की ट्रेनिंग के साथ अगले 6–12 महीनों में विभाग नए स्वरूप में दिखेगा।