IBC24 Janjatiya Pragya: मौलाना मदनी और आईएएस संतोष वर्मा को IBC24 के मंच से नरोत्तम मिश्रा का संदेश, कहा- कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे…कुचल देंगे

IBC24 Janjatiya Pragya: मौलाना मदनी और आईएएस संतोष वर्मा को IBC24 के मंच से नरोत्तम मिश्रा का संदेश, कहा— कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे...कुचल देंगे

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 06:29 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 02:34 PM IST

IBC24 Janjatiya Pragya/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के दो साल पूरे
  • IBC24 महामंथन में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा
  • कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे- नरोत्तम मिश्रा

IBC24 Janjatiya Pragya:  मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “महामंथन” का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे राजधानी भोपाल में हुआ। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। महामंथन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं। इस कार्यक्रम में IBC24 के मंच पर प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा। उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास को लेकर IBC24 के कई सवालों का जवाब दिया।

IBC24 Janjatiya Pragya:   IBC24 के एक कार्यक्रम में आईएएस संतोष वर्मा के बयान से उपजे विवाद ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। इस मामले पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आईएएस संतोष वर्मा के बयान के साथ ही “मदनी” के हालिया वक्तव्यों का भी ज़िक्र करते हुए मिश्रा ने कहा कि ऐसे बयान समाज को उद्वेलित करते हैं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम से परहेज, जिहादी शब्द को सम्मान बताना इन सब पर प्रतिक्रिया तो आएगी ही। यह मोदी जी का कार्यकाल है, जिहादी मानसिकता को कुचल दिया जाएगा। अंत में मिश्रा ने विवादित बयान देने वालों को चेतावनी भरे लहज़े में कहा“कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।”

ह भी पढ़ें