MP students trapped in Manipur violence
भोपाल। शिवराज सरकार ने किसान हित में बड़ा फैसला लिया है। अब फसल की MSP पर खरीदी के तुरंत बाद कर्ज सोसायटी के खाते में जमा होगा। राशि खाते में पैसा जमा नहीं होने के कारण किसानों पर लगातार ब्याज बढ़ रहा था। किसानों की समस्या पर सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया था। जिसके बाद को-ऑपरेटिव बैंक के CEO को निर्देश जारी किया गया।
यह भी पढ़े : अब थर्ड अंपायर ही तय करेगा कैच हुआ या नहीं, फील्ड अंपायर का नहीं रहेगा रोल, ICC ने बदला ये नियम