Bhopal News: राजधानी की कई पॉश कॉलोनियों में पलायन को मजबूर हुए लोग, जानिए वजह

People forced to flee due to rain in many posh colonies of Bhopal राजधानी की कई पॉश कॉलोनियों में पलायन को मजबूर हुए लोग

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 06:31 PM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 06:33 PM IST

In many posh colonies of Bhopal, people were forced to flee due to rain

भोपाल। मानसूनी बारिश जहां देशभर में कोहराम मचा रही है, वहीं मप्र की राजधानी भोपाल भी मानसूनी बारिश के कोहराम से अछूती नहीं रही है। राजधानी की कई पॉश कॉलोनियों में मानसून आते ही पलायन जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। मानसून पूर्व ही यहां के लोग अन्य स्थानों पर जाने के लिए मजबूर है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है। क्या है राजधानी की पॉश कॉलोनी के रहवासियों की परेशानी और किस लिए पलायन को मजबूर हो रहे..?

READ MORE: टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी सूचना, तीन दिन के अंदर जमा करना होगा टैक्स, वरना.. 

ये है राजधानी भोपाल के शाहपुरा स्थित इंडस अंपायर पॉश कॉलोनी। अभी तो यहां सब कुछ ठीक-ठाक ही नजर आ रहा है। लेकिन, जब मानसूनी बारिश पूरी ताकत के साथ शुरू होती है तब इस कॉलोनी के रहवासियों को नाव के माध्यम से रेस्क्यू किया जाता है। ये हम नहीं कह रहे हैं, ये पिछले सालों के फुटेज बता रहे हैं कि राजधानी की बेतरतीव बसाहट और प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा कॉलोनी के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है और हर साल कॉलोनी में लगभग 8 फीट तक पानी भर जाता है। लोगों को या तो स्थान छोड़ना पड़ता है या इमारत के पहली मंजिल पर शिफ्ट होना पड़ता है। वहीं, ऐसी ही स्थिती इस साल भी बनती नजर आ रही है और लोग डरे हुए हैं।

READ MORE: तांदुला नदी में डूबे दो बच्चे, रेस्क्यू अभियान में जुटी SDRF की टीम

कई सालों से से कॉलोनी में जलभराव से परेशान रहवासी अपनी तकलीफ और परेशानियों के बारे में बता रहे हैं। साथ ही लगातार हो रहे बारिश के मौसम में पलायन की बात भी कह रहे हैं। वहीं, पॉश कॉलोनी में बारिश का पानी से खड़ी हुई परेशानी और लोगों के पलायन को लेकर जिला कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि बारिश में जर्जर भवनों को चिन्हित किया जा रहा है। वहीं, जलभराव वाले स्थानों को जहां स्थाई रूप से सॉल्यूशन की जरूरत है वहां पर काम किया जा रहा है।

READ MORE: स्कूल टीचर से PCC चीफ तक जानिए कैसा रहा मोहन मरकाम का राजनीतिक सफर 

फिलहाल, बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और राजधानी में जलभराव की परेशानी से जूझती ये केवल एक रहवासी कॉलोनी की कहानी है। राजधानी में बारिश में जलभराव की समस्या से कई कॉलोनियों के रहवासी जूझ रहे हैं। ऐसे में मानसून से पहले नाकाफी तैयारियां प्रशासन के सभी दावों की पोल खोल रही हैं। IBC24 से दुष्यंत पाराशर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें