IT Raid in Madhya Pradesh: राजेश गुप्ता के घर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से हड़कंप!.. बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती, देखें Live

किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए राजेश गुप्ता के घर के बाहर बड़े पैमाने पर सुरक्षाबल तैनात किये गये है, जबकि जाँच एजेंसी के अधिकारी भी राजेश गुप्ता के घर पर मौजूद है।

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 08:54 AM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 09:05 AM IST

IT Raid in Madhya Pradesh || Image- IBC24 News Fiel

HIGHLIGHTS
  • कारोबारी राजेश गुप्ता के घर IT की रेड
  • पंचवटी पार्क स्थित मकान पर छापेमारी
  • सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात

IT Raid in Madhya Pradesh: भोपाल: लालघाटी इलाके में आज इनकम टैक्स विभाग की बड़ी छापेमारी सामने आई है। यह छापेमारी कारोबारी राजेश गुप्ता के घर पर के गई है। राजेश गुप्ता मेडिकल मेडिकल सर्जिकल आइटम के कारोबारी है। सुबह से ही उनके घर अपर छापेमारी जारी है।

READ MORE: 7th Pay Commission Latest Update: आज 3 फ़ीसदी बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA!.. कैबिनेट की बैठक में लगेगी इजाफे के प्रस्ताव पर मुहर

सुरक्षाबल किये गए तैनात

IT Raid in Madhya Pradesh: किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए राजेश गुप्ता के घर के बाहर बड़े पैमाने पर सुरक्षाबल तैनात किये गये है, जबकि जाँच एजेंसी के अधिकारी भी राजेश गुप्ता के घर पर मौजूद है। यह छापेमारी लालघाटी में पंचवटी पार्क हाउस नम्बर 05 पर हुई है। फ़िलहाल जांच जारी है। यह रेड कार्रवाई किस इनपुट के आधार पर की गई है, यह पता नहीं चल सका है।

1. राजेश गुप्ता के घर IT रेड क्यों हुई है?

फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं, इनकम टैक्स विभाग गोपनीय इनपुट पर कार्रवाई कर रहा है।

2. यह छापेमारी कहां हो रही है?

भोपाल के लालघाटी स्थित पंचवटी पार्क में राजेश गुप्ता के मकान पर रेड चल रही है।

3. क्या IT छापेमारी में कुछ बरामद हुआ है?

जांच जारी है, अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी बरामदगी को लेकर सामने नहीं आई है।