IT Raid in Madhya Pradesh || Image- IBC24 News Fiel
IT Raid in Madhya Pradesh: भोपाल: लालघाटी इलाके में आज इनकम टैक्स विभाग की बड़ी छापेमारी सामने आई है। यह छापेमारी कारोबारी राजेश गुप्ता के घर पर के गई है। राजेश गुप्ता मेडिकल मेडिकल सर्जिकल आइटम के कारोबारी है। सुबह से ही उनके घर अपर छापेमारी जारी है।
IT Raid in Madhya Pradesh: किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए राजेश गुप्ता के घर के बाहर बड़े पैमाने पर सुरक्षाबल तैनात किये गये है, जबकि जाँच एजेंसी के अधिकारी भी राजेश गुप्ता के घर पर मौजूद है। यह छापेमारी लालघाटी में पंचवटी पार्क हाउस नम्बर 05 पर हुई है। फ़िलहाल जांच जारी है। यह रेड कार्रवाई किस इनपुट के आधार पर की गई है, यह पता नहीं चल सका है।
भोपाल में ED और IT की बड़ी कार्रवाई, लालघाटी में राजेश गुप्ता के घर में IT का छापा #MadhyaPradesh #Bhopal #EDRaid #ITRaid https://t.co/cMbtdWpSrU
— IBC24 News (@IBC24News) September 2, 2025