देश में अपनी तरह का पहला हरित परिवहन गलियारा बनेगा इंदौर का बीआरटीएस : अधिकारी

देश में अपनी तरह का पहला हरित परिवहन गलियारा बनेगा इंदौर का बीआरटीएस : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 02:33 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 02:33 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 फरवरी (भाषा) देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में प्रशासन ने अपनी तरह के संभवत: पहले प्रयोग के तहत 11.45 किलोमीटर लंबे बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) गलियारे को हरित परिवहन गलियारे में बदलने का फैसला किया है। इसके तहत डीजल चालित बसों को इस गलियारे से हटाकर इसमें केवल बिजली से चलने वाली बसों का परिचालन किया जाएगा।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) की एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईएमसी की आयुक्त हर्षिका सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हम बीआरटीएस को देश का अपनी तरह का पहला हरित परिवहन गलियारा बनाने जा रहे हैं। इसके तहत इस गलियारे में डीजल से चलने वाली बसों को हटाया जाएगा और इनके स्थान पर केवल बिजली से चलने वाली बसों का परिचालन किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि इसके लिए 10 बिजली चालित बसें खरीदी गई हैं तथा आने वाले दिनों में ऐसी करीब 40 बसें और खरीदी जाएंगी।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के निरंजनपुर चौराहा से राजीव गांधी चौराहा के बीच 11.45 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस में फिलहाल 49 लोक परिवहन बसों का परिचालन किया जाता है और हर दिन करीब 50,000 यात्री सफर करते हैं।

भाषा हर्ष मनीषा खारी

खारी