#IBC24MINDSUMMIT : ‘जबलपुर का दर्द थोड़ा अलग है’, मंत्री राकेश सिंह ने क्यों कही ये बात …जानें

#IBC24MINDSUMMIT : मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, जबलपुर का दर्द थोड़ा अलग है।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 11:42 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 11:42 PM IST

#IBC24MINDSUMMIT. Image Credit : IBC24

भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी दिया।

यह भी पढ़ें : #IBC24MINDSUMMIT: ‘शेर का बच्चा एक ही अच्छा’ का विचार क्यों बदल रहा? डॉ अवधेश पुरी महराज ने बताई ये वजह..

#IBC24MINDSUMMIT :  IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के महामंच प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सिंह से IBC24 के एंकर पुनीत पाठक ने कई सवाल किए। मंत्री राकेश सिंह ने IBC24 की तरफ पूछे गए सवालों का खुलकर जवाब दिया है। मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, जबलपुर का दर्द थोड़ा अलग है। लोक निर्माण विभाग का मंत्री होने के नाते पूरा प्रदेश मेरे लिए महत्वपूर्ण है। 2004 में जब मैं पहली बार सांसद बना और उसके बाद एक बड़े अखबार में खबर देखी कि, ‘जबलपुर एशिया का सबसे बड़ा गांव।’ इस खबर ने मुझे भीतर से हिला दिया। लेकिन जिसे बड़ा गांव कहा जाता था, वहां आज एयरपोर्ट बन चुका है। प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर जबलपुर में बन रहा है। देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंगरोड जबलपुर में बन रही है। 460 करोड़ रुपए की लागत से जबलपुर रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp