Reported By: Vivek Pataiya
,Indore News/ Image Credoit: File Image
भोपाल: Bhopal News: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर शाजापुर में दिए गए बयान पर सफाई देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं किसी रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्नचिह्न नहीं लगा रहा हूँ। भारतीय संस्कृति में सभी रिश्ते पवित्र होते हैं लेकिन हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है मैं उसी की बात कर रहा था। Kailash Vijayvargiya Statement
उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा वह यह है कि विदेशों में इस तरह की बातें सामान्य होती हैं लेकिन हमारे यहाँ ऐसी संस्कृति नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप भी पत्रकार हैं क्या आप अपनी बहन को चौराहे पर आलिंगन करते हैं। हमारे यहाँ प्रेम के रिश्ते होते हैं। मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूँ लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं किसी रिश्ते की पवित्रता पर सवाल उठा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि अगर मेरा पूरा भाषण सुना जाता तो यह विवाद खड़ा ही नहीं होता। मैंने केवल भारतीय संस्कृति और विदेशी संस्कृति के अंतर की बात की है।
Kailash Vijayvargiya Statement: बयान पर मचे बवाल को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानव दर्शन स्वदेशी है और देश का विकास हमारी विचारधारा के अनुसार होना चाहिए। मोदी जी उसकी प्रयोगशाला हैं। उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई मेरे भाषण के टुकड़े-टुकड़े कर पेश करेगा तो वह अच्छी पत्रकारिता नहीं कहलाएगी।