Kailash Vijayvargiya Statement: ‘जवान बहन को चौराहे पर चूमते और आलिंगन करते है’, राहुल-प्रियंका पर कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, कहा- टुकड़ों में दिखाया गया मेरा बयान

Kailash Vijayvargiya Statement: ‘जवान बहन को चौराहे पर चूमते और आलिंगन करते है’, राहुल-प्रियंका पर कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, कहा- टुकड़ों में दिखाया गया मेरा बयान

  • Reported By: Vivek Pataiya

    ,
  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 04:54 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 04:54 PM IST

Indore News/ Image Credoit: File Image

HIGHLIGHTS
  • राहुल-प्रियंका पर दिए बयान पर बोले विजयवर्गीय
  • रिश्तों की पवित्रता पर नहीं उठाया सवाल- विजयवर्गीय
  • भारतीय संस्कृति की मर्यादा की बात की- विजयवर्गीय

भोपाल: Bhopal News: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर शाजापुर में दिए गए बयान पर सफाई देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं किसी रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्नचिह्न नहीं लगा रहा हूँ। भारतीय संस्कृति में सभी रिश्ते पवित्र होते हैं लेकिन हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है मैं उसी की बात कर रहा था। Kailash Vijayvargiya Statement

उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा वह यह है कि विदेशों में इस तरह की बातें सामान्य होती हैं लेकिन हमारे यहाँ ऐसी संस्कृति नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप भी पत्रकार हैं क्या आप अपनी बहन को चौराहे पर आलिंगन करते हैं। हमारे यहाँ प्रेम के रिश्ते होते हैं। मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूँ लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं किसी रिश्ते की पवित्रता पर सवाल उठा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि अगर मेरा पूरा भाषण सुना जाता तो यह विवाद खड़ा ही नहीं होता। मैंने केवल भारतीय संस्कृति और विदेशी संस्कृति के अंतर की बात की है।

Kailash Vijayvargiya Statement: बयान पर मचे बवाल को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानव दर्शन स्वदेशी है और देश का विकास हमारी विचारधारा के अनुसार होना चाहिए। मोदी जी उसकी प्रयोगशाला हैं। उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई मेरे भाषण के टुकड़े-टुकड़े कर पेश करेगा तो वह अच्छी पत्रकारिता नहीं कहलाएगी।

 

यह भी पढ़ें

कैलाश विजयवर्गीय ने "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी" को लेकर क्या बयान दिया था?

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि सार्वजनिक जगहों पर बहन-भाई के बीच कुछ व्यवहार भारतीय संस्कृति में अस्वाभाविक लगता है, जबकि विदेशी संस्कृति में यह सामान्य होता है।

क्या कैलाश विजयवर्गीय ने "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी" के रिश्ते पर सवाल उठाया?

मंत्री ने सफाई दी कि उन्होंने किसी रिश्ते की पवित्रता पर सवाल नहीं उठाया, बल्कि भारतीय और विदेशी संस्कृति के अंतर की बात की थी।

"राहुल गांधी और प्रियंका गांधी" को लेकर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर विवाद क्यों हुआ?

बयान के कुछ हिस्सों को मीडिया में अलग संदर्भ में पेश किया गया, जिससे यह विवाद बढ़ा।

क्या कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान पर माफी मांगी?

उन्होंने माफी नहीं मांगी लेकिन स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी रिश्ते को अपमानित करना नहीं था।

कैलाश विजयवर्गीय का "भारतीय संस्कृति बनाम विदेशी संस्कृति" पर क्या मत है?

उनका मानना है कि हर रिश्ते की मर्यादा होती है और भारतीय संस्कृति में भावनाओं को प्रकट करने का तरीका अलग होता है।