‘शिलान्यास मंत्री भी हैं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, नारियल लेकर घूमते है’, कमलनाथ का तीखा हमला

Kamal Nath attack on CM Shivraj शिलान्यास मंत्री भी हैं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, नारियल लेकर घूमते है, कमलानाथ ने छोड़े तीखे तीर

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 02:01 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 02:01 PM IST

Kamal Nath raging on BJP leaders, said - The more you abuse me, the more public support you will get

Kamal Nath attack on CM Shivraj: BHOPAL: पीसीसी प्रमुख और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए जोरदार तंज कसा हैं। उन्होंने कहा हैं की सीएम शिवराज शिलान्यास मंत्री हैं, जो नारियल लिए घूमते हैं। कमलनाथ ने कहा की शिवराज जी झूठ की मशीन, घोषणा की मशीन बने हुए हैं। यह मुख्यमंत्री तो हैं लेकिन उसके साथ-साथ शिलान्यास मंत्री हैं। जहां-जहां शिलान्यास है वे नारियल लेकर घूमते हैं।]

इस स्टार भारतीय क्रिकेटर के ससुर हैं नए CBI निदेशक प्रवीण सूद, लॉ स्टूडेंट बेटी के साथ था कई सालो तक अफेयर

डांसर की दर्दनाक मौत, यहाँ शादी-तिलक के दौरान हर्ष फायरिंग की चपेट में आई कलाकार, मामला दर्ज

Kamal Nath attack on CM Shivraj: इससे पहले उन्होंने कई अलग-अलग मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश की। उन्होंने द केरल स्टोरी पर कहा की उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी हैं साथ ही आतंकियों के धर्मांतरण के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कमलनाथ ने कहा की उन्होंने द केरल स्टोरी फिल्म नहीं देखी है, केरल स्टोरी फिल्म के बारे में नहीं जानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया की बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती हैं। कमलनाथ ने कहा की अगर पकडे गए आतंकी रायसेन की जंगल में ट्रेनिंग लेते थे तो यह पुलिस का फैलियर हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक