MP Cabinet Meeting Today: सीएम डॉ मोहन की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक.. लिए जा सकते हैं कई बड़े और अहम फैसले

पिछली बैठक में मध्यप्रदेश सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए थे। इनमें इसमें मध्य प्रदेश सरकार ने राहवीर योजना को शुरू करने का फैसला शामिल था।

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 06:30 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 06:33 AM IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश कैबिनेट की आज बैठक, सीएम मोहन यादव लेंगे जनहित के फैसले
  • इंदौर-भोपाल में महानगर विकास प्राधिकरण बनाने समेत पिछली बैठक में लिए गए थे अहम निर्णय
  • 30 मई को पीएम मोदी के भोपाल दौरे की तैयारियों पर भी होगी चर्चा

Madhya Pradesh Cabinet Meeting Today: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सात दिनों के भीतर दूसरी बार कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह मीटिंग सुबह 11:45 में शुरू होगी। इस बैठक में कई जनहितकारी और बड़े निर्णय लिए जा सकते है।

Read More: France president macron video viral : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लाइट में धक्का देती नजर आईं उनकी पत्नी, वीडियो वायरल 

मध्यप्रदेश में कैबिनेट मीटिंग आज

गौरतलब है कि, इससे पहले 20 मई को भी कैबिनेट की मीटिंग का आयोजन राजवाड़ा में किया गया था

Read Also: ट्रक से टकराई मिनी टोह क्रेन, घायल अवस्था में वाहन में फंसा चालक, मौके पर पहुंची पुलिस

पिछले बैठक के फैसले

Madhya Pradesh Cabinet Meeting Today: पिछली बैठक में मध्यप्रदेश सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए थे। इनमें इसमें मध्य प्रदेश सरकार ने राहवीर योजना को शुरू करने का फैसला शामिल था। योजना के तहत सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल ले जाने वाले को राहवीर माना जाएगा। 25 हजार रूपये भी दिए जाएंगे। बैठक में फैसला हुआ कि इंदौर और भोपाल में महानगर विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देते हुए बताया था कि, 30 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। वे दो लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे। महिला कामगारों के लिए उद्योगिक क्षेत्रों में महिला कर्मचारियों के लिए आवास बनाए जाएंगे।

❓ प्रश्न 1: आज की कैबिनेट बैठक कब और कहाँ हो रही है?

मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक आज (27 मई 2025) सुबह 11:45 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। यह बैठक भोपाल में हो रही है।

❓ प्रश्न 2: पिछली कैबिनेट बैठक में कौन-कौन से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे?

20 मई को हुई पिछली बैठक में सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए थे: राहवीर योजना की शुरुआत: सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुँचाने वालों को "राहवीर" की उपाधि और ₹25,000 की राशि दी जाएगी। इंदौर और भोपाल में महानगर विकास प्राधिकरण (Metro Development Authority) बनाने का निर्णय। महिला कामगारों के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष आवास बनाने की योजना।

❓ प्रश्न 3: आज की बैठक में किन अहम फैसलों की संभावना है?

हालांकि आधिकारिक ऐलान बैठक के बाद होगा, लेकिन जनहित से जुड़े कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। इसमें सामाजिक योजनाएं, महिलाओं के लिए सुविधाएं और 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा से संबंधित तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है।