Publish Date - May 13, 2025 / 10:55 AM IST,
Updated On - May 13, 2025 / 10:55 AM IST
Madhya Pradesh Pre Monsoon Update | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भोपाल- प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटीज लगातार जारी
मध्य प्रदेशें के 34 जिलों में दर्ज हुई बारिश
अगले 24 घंटे में आधे से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट
भोपाल: Madhya Pradesh Pre Monsoon Update: प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियां लगातार सक्रिय बनी हुई हैं। सोमवार को मध्यप्रदेश के 34 जिलों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है।
भोपाल, मालवा, निमाड़, ग्वालियर-चंबल और महाकौशल संभागों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिससे वातावरण में बदलाव हो रहा है। आने वाले दिनों में दिन के तापमान में मामूली बढ़त के आसार हैं लेकिन प्री-मानसून की इन बौछारों से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल रही है।