Minister Pradhuman Singh Tomar: मोहन सरकार के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जून भर नहीं चलाएंगे AC, पार्क में पंखे के नीचे सोने का लिया फैसला
मोहन सरकार के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान...Minister Pradhuman Singh Tomar: Mohan government minister made a big announcement
Minister Pradhuman Singh Tomar | Image Source | IBC24
- ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अनोखा संकल्प,
- जून महीने भर AC का उपयोग न करने का संकल्प लिया है
- निज निवास के पास स्थित एक पार्क में पंखे के नीचे रात बिताएंगे,
भोपाल: Minister Pradhuman Singh Tomar: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बार फिर एक मिसाल कायम करते हुए जनता से जुड़ने और ऊर्जा की बचत को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जून महीने भर AC का उपयोग न करने का संकल्प लिया है।
Minister Pradhuman Singh Tomar: प्रद्युम्न सिंह तोमर न केवल अपने दफ्तर में एसी बंद रखेंगे बल्कि घर पर भी एसी का इस्तेमाल नहीं करेंगे। यही नहीं वे रात को अपने घर में सोने की बजाय निज निवास के पास स्थित एक पार्क में पंखे के नीचे रात बिताएंगे। इसके साथ ही उन्होंने तय किया है कि उनकी सरकारी या निजी गाड़ी में भी एसी नहीं चलाया जाएगा।
Minister Pradhuman Singh Tomar: इससे पहले भी प्रद्युम्न सिंह तोमर बिना प्रेस किए कपड़े पहनने का संकल्प लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। उनका मानना है कि छोटे-छोटे संकल्प भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं और सरकार को केवल नीतियों से नहीं आचरण से भी उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।

Facebook



