MP BJP President Election: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बजी चुनावी घंटी, 1 जुलाई को दाखिल होंगे नामांकन और इस दिन होगा रिजल्ट का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बजी चुनावी घंटी, 1 जुलाई को दाखिल होंगे नामांकन...MP BJP President Election: Election bell rings for BJP
MP BJP President Election | Image Source | IBC24
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी,
- आज निर्वाचन मंडल की सूची का होगा प्रकाशन,
- 1 जुलाई को शाम 6:30 बजे तक होंगे नामांकन दाखिल,
भोपाल: MP BJP President Election: भाजपा मध्यप्रदेश ने प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव को लेकर पूरा कार्यक्रम तय कर दिया गया है जिसमें नामांकन, जांच, वापसी और आवश्यकता पड़ने पर मतदान की तारीखें शामिल हैं।
MP BJP President Election: अधिसूचना के मुताबिक 1 जुलाई को सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 1 जुलाई को शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 1 जुलाई को शाम 6:30 से 7:30 बजे तक दाखिल नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 1 जुलाई को शाम 7:30 से रात 8:00 बजे तक उम्मीदवारों को अपने नामांकन वापस लेने का समय दिया जाएगा।
MP BJP President Election: वही 1 जुलाई को रात 8:30 बजे: नामांकन पत्रों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी। यदि अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में रहते हैं तो 2 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान के तुरंत बाद 2 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे मतगणना की जाएगी और परिणाम की घोषणा भी उसी दिन कर दी जाएगी।

Facebook



