last day for distribution of slips for voters
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही घंटे रह गए हैं। आज प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन भी है। वहीं, भोपाल में 21 लाख वोटर्स के लिए आज पर्ची बांटने का अंतिम दिन है। अगर पर्ची नहीं मिली हो तो इपिक नम्बर https://ceomadhya pradesh.nic.in/ के जरिए पोलिंग बूथ की जानकारी ले सकते हैं।
वहीं, मतदान के लिए वोटर कार्ड के अलावा 12 तरह के पहचान पत्र भी मान्य होंगे, जिसमें आधार, मनरेगा, जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, पेंशन दस्तावेज, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, सांसद विधायक MLC को जारी पहचान पत्र मान्य होंगे।
बता दें कि आज शाम के बाद प्रत्याशी अगले 48 घंटे सिर्फ डोर-टू-डोर ही प्रचार कर सकेंगे। प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के अन्य किसी माध्यम का उपयोग नहीं कर सकेंगे। साथ ही भोपाल के बाहर के वे लोग जो होटल, लॉज और धर्मशालाओं में ठहरे हैं, उन्हें शाम 6 बजे से पहले जिले की सीमा से बाहर जाना होगा। कलेक्टर ने इसके अंतिम आदेश जारी कर दिए हैं।