MP News: गुरु पूर्णिमा पर सीएम मोहन यादव का तोहफा! 36 करोड़ की लागत से बने कन्या विद्यालय भवन का लोकार्पण आज
MP News: गुरु पूर्णिमा पर सीएम मोहन यादव का तोहफा! 36 करोड़ की लागत से बने कन्या विद्यालय भवन का लोकार्पण आज
MP News | Image Source | IBC24
- गुरु पूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम,
- सीएम मोहन यादव करेंगे कन्या विद्यालय भवन का लोकार्पण,
- 36 करोड़ की लागत से बन है कन्या विद्यालय भवन,
भोपाल: MP News: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सीएम डॉ मोहन यादव आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होंगे। कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन होगा। कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे। 36 करोड रुपए की लागत से बनकर भवन तैयार हो गया है।
MP News: विद्यार्थियों को यहां डिजिटल कक्षाएं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। छात्रों को गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु शिष्य संस्कृति की जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा गुरुओं के महत्व पर व्याख्यान और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शासकीय कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय के सर्व-सुविधायुक्त भवन का लोकार्पण करेंगे।
MP News: यह भवन 36 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। भवन में सर्व-सुविधायुक्त प्रयोगशालाएँ, लायब्रेरी तथा ऑडिटोरियम निर्मित हैं। इसके अलावा उत्कृष्ट शिक्षा के लिये स्माल डिजिटल कक्षाएँ, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये नि:शुल्क कोचिंग, कॅरियर काउंसिलिंग और इण्डोर-आउटडोर खेल की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। विद्यालय के आसपास के 10 किलोमीटर दूरी से आने वाले बच्चों के लिये नि:शुल्क परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।

Facebook



