MP News: अब दवाओं पर डिस्काउंट का बोर्ड लगाना पड़ेगा भारी, मेडिकल स्टोर्स को काउंसिल का सख्त नोटिस, नियम तोड़ने पर रद्द होगा पंजीकरण

MP News: अब दवाओं पर डिस्काउंट का बोर्ड लगाना पड़ेगा भारी, मेडिकल स्टोर्स को काउंसिल का सख्त नोटिस, नियम तोड़ने पर रद्द होगा पंजीकरण

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 10:11 AM IST

MP News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल: दवाओं पर डिस्काउंट दिखाना पड़ा भारी,
  • फार्मेसी काउंसिल का नोटिस जारी,
  • नियम तोड़ने पर रद्द होगा पंजीकरण,

भोपाल: Bhopal News: अब प्रदेशभर के मेडिकल स्टोर्स पर दवाइयों पर मिलने वाले डिस्काउंट का प्रचार करना गैरकानूनी माना जाएगा। फार्मेसी काउंसिल ने इसे फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन के खिलाफ बताते हुए सभी फार्मासिस्टों और मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किया है।

Read More : अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म और वेबसाइट बैन, ऑल्ट बालाजी, उल्लू भी शामिल, प्रतिबंध के बाद सोनू सूद ने कह दी ये बड़ी बात

MP News: काउंसिल के अनुसार डिस्काउंट का लालच देकर मरीजों को आकर्षित करना न सिर्फ एक अनैतिक व्यापारिक गतिविधि है बल्कि इससे मरीजों की सेहत से भी खिलवाड़ होता है। इसलिए अब मेडिकल स्टोर्स पर दवा पर छूट दर्शाने वाले बोर्ड लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Read More : प्रदेश में आज में मानसून मचाएगी तबाही, 53 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

MP News: मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी इस फैसले का समर्थन करते हुए सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से 15 दिनों के भीतर डिस्काउंट वाले बोर्ड हटाने की अपील की है। फार्मेसी काउंसिल ने साफ चेतावनी दी है कि यदि किसी मेडिकल स्टोर पर तय समय सीमा के बाद भी डिस्काउंट बोर्ड लगे मिले तो उस स्टोर या फार्मासिस्ट का पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।

क्या मेडिकल स्टोर पर "दवा पर डिस्काउंट" देना अब गैरकानूनी है?

हाँ, फार्मेसी काउंसिल के नए निर्देशों के अनुसार अब मेडिकल स्टोर्स पर दवा पर डिस्काउंट देना और उसका प्रचार करना गैरकानूनी माना जाएगा।

"दवा पर डिस्काउंट" दर्शाने वाले बोर्ड मेडिकल स्टोर्स पर क्यों हटाने को कहा गया है?

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि फार्मेसी काउंसिल के अनुसार दवा पर डिस्काउंट के लालच से मरीजों को आकर्षित करना एक अनैतिक प्रैक्टिस है और यह फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन का उल्लंघन है।

यदि कोई मेडिकल स्टोर "दवा पर डिस्काउंट" का प्रचार करता है तो क्या कार्रवाई हो सकती है?

ऐसे मामलों में संबंधित मेडिकल स्टोर या फार्मासिस्ट का पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।

"दवा पर डिस्काउंट" से मरीजों की सेहत पर क्या असर पड़ता है?

काउंसिल का मानना है कि डिस्काउंट के नाम पर अनावश्यक दवाएं बेचना या कम गुणवत्ता की दवा बेचने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे मरीजों की सेहत को खतरा हो सकता है।

मेडिकल स्टोर को "दवा पर डिस्काउंट" से जुड़े बोर्ड कब तक हटाने हैं?

15 दिनों की समय सीमा दी गई है, जिसके भीतर सभी स्टोर्स को ऐसे बोर्ड हटाने होंगे।