MP Love Jihad and Rape Case: टीआईटी कॉलेज लव जिहाद और रेपकांड की जांच के लिए SIT का गठन.. IPS अभय सिंह को सौंपी गई कमान

पुलिस ने फरहान को हाल ही में इंदौर ले जाकर एक अन्य पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के स्थान की शिनाख्त कराई। इंदौर में फरहान ने पीड़िता के घर के बाहर हंगामा किया था, जिसके बाद पीड़िता ने डायल 100 पर शिकायत की थी।

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 07:26 AM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 07:29 AM IST

MP TIT College Love Jihad and Rape Case || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • राज्य सरकार ने एसआईटी बनाई, चार आईपीएस अधिकारी लव जिहाद और रेप मामलों की जांच करेंगे।
  • फरहान, अली समेत पांच आरोपी गिरफ्तार; पीड़िताओं से जुड़े स्थानों की शिनाख्त और सबूत जुटाए जा रहे।
  • 25 स्थानों पर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने की मांग तेज हुई।

MP TIT College Love Jihad and Rape Case: भोपाल: प्रदेश के बहुचर्चित टीआईटी कॉलेज लव जिहाद और रेपकांड मामले की जांच के लिए राज्य की सरकार ने एसआईटी का गठन किया है। पुलिस मुख्यालय ने इस स्टेट कमेटी की कमान भापुसे अफसर अभय सिंह को सौंपी है। इस कमेटी में 4 आईपीएस अफसरों को शामिल किया गया है। इस टीम लव जिहाद, दुष्कर्म, जबरन धर्म परिवर्तन की निगरानी और समन्वय करेगी।

Read More: Gurugram Crime News: दिल दहला देने वाली घटना… ट्रॉली बैग में इस हाल में मिला महिला का शव, इलाके में फैली दहशत 

बता दें कि भोपाल में लव जिहाद के मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। दरिंदगी व हैवानियत के रोज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सकल हिंदू समाज की महिलाओं ने पिछले शुक्रवार को भोपाल में लव जिहाद के खिलाफ एक साथ 25 स्थानों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन में दर्जन भर से अधिक हिंदू संगठनों और हजारों की संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की।

MP TIT College Love Jihad and Rape Case: सभी सामाजिक संगठनों और हिंदु युवतियों और महिलाओं ने एक स्वर में आवाज उठाई कि हम सब को मिलकर हिंदू युवतियों को लव जिहाद से बचाना होगा। लव जिहाद के पुतले को फांसी पर चढ़ाया गया और इनके आरोपियों को भी फांसी दिए जाने की मांग की गई है।

क्या है टीआईटी कॉलेज का मामला?

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों-फरहान खान, साहिल, साद, अली खान, और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार, 2 मई 2025 को अली की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे अशोका गार्डन पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 6 मई तक के लिए दोबारा रिमांड पर भेज दिया। अली की निशानदेही पर पुलिस उन स्थानों का सत्यापन कर रही है, जहां पीड़िताओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुईं। इसके साथ ही पुलिस ने कई अहम साक्ष्य भी जब्त किए हैं।

Read Also: India-Japan Defence Talks: भारत-जापान की रणनीतिक दोस्ती को नई उड़ान, राजनाथ-नकातानी की हाई-लेवल बैठक आज

MP TIT College Love Jihad and Rape Case: पुलिस ने फरहान को हाल ही में इंदौर ले जाकर एक अन्य पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के स्थान की शिनाख्त कराई। इंदौर में फरहान ने पीड़िता के घर के बाहर हंगामा किया था, जिसके बाद पीड़िता ने डायल 100 पर शिकायत की थी। हालांकि, उस समय इंदौर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब भोपाल पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है, और इंदौर से भी अहम सबूत जमा किए गए हैं।

1. टीआईटी कॉलेज लव जिहाद और रेप केस में अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं — फरहान खान, साहिल, साद, अली खान और एक अन्य।

2. क्या इस मामले की जांच के लिए कोई विशेष टीम बनाई गई है?

हाँ, एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया गया है, जिसकी कमान आईपीएस अधिकारी अभय सिंह को सौंपी गई है।

3. क्या इस केस से जुड़े घटनास्थलों की पहचान और सबूत जुटाए गए हैं?

जी हाँ, पुलिस ने इंदौर और भोपाल में घटनास्थलों की शिनाख्त की है और अहम सबूत जब्त किए गए हैं।