Reported By: Brijesh jain
,MP Weather Update
भोपाल।MP Weather News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी में हवाओं ने फिर अपना रुख बदल लिया है। एमपी में एक बार फिर बदले मौसम के कारण गर्मी के बीच बादल छाए रहेंगे। जिससे तापमान में गिरावट के साथ ही बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अगले दो दिन तक मौसम बदले रहने के आसार जताएं जा रहे हैं।लगभग 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बादल छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather News: बता दें कि चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच मौसम एक बार फिर गरवट लेने वाला है। जिससे तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं अगले दो दिन 20 जिलो में बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। नर्दापुरम रीवा सागर दमोह अनूपपुर समेत 20 जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने का अलर्ट जारी किया गया है।